Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिलवाले' से घबराए 'बाजीराव' को इस बात का भी लग रहा डर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 11:39 AM (IST)

    18 दिसंबर को बॉक्‍स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्‍मों का टकराव होने वाला है। एक तरफ शाहरुख-काजोल की रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्‍म 'दिलवाले' है तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक

    मुंबई। 18 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का टकराव होने वाला है। एक तरफ शाहरुख-काजोल की रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले' है तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होना लाजिमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों से नदारद मल्लिका शेरावत ने कराया हॉट फोटोशूट

    इसको लेकर रणवीर सिंह भी बेहद घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि वह इस बात से बेहद घबराए हुए हैं कि लोग मराठा पेशवा बाजीराव के किरदार में उन्हें देखकर किस तरह से प्रतिक्रिया देंगे। शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले' के आगे दर्शक उनके किरदार और फिल्म को स्वीकार करेंगे या नहीं इस बात को लेकर वो काफी चिंतित हैं।

    रणवीर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं इस बात से घबराया हुआ हूं कि ‘बाजीराव मस्तानी’ देखकर लोग कैसे प्रतिक्रिया देंगे। संजय लीला भंसाली इस फिल्म पर 12-15 सालों से काम कर रहे हैं। इसमें बहुत मेहनत और खूब पसीना बहा है। इस फिल्म के लिए हम सबने मिलकर काम किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को कुछ यादगार देना चाहते हैं, कुछ ऐसा जो लोगों को खुशी दे।’

    देखें वीडियो, सलमान-सोनम के लिए नोएडा में उमड़ी भारी भीड़, डांस भी किया

    रणवीर ने इस फिल्म में मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है। वो इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। इसमें दीपिका पादुकोण ने बाजीराव की दूसरी पत्नी मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा ने पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया है।