Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, सलमान-सोनम के लिए नोएडा में उमड़ी भारी भीड़, डांस भी किया

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 07:58 AM (IST)

    सलमान खान और सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में जी-जान से जुट गए हैं। राजश्री प्रोडक्‍शन के बैनर तले सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी उनकी यह फिल्‍म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिजील होने को तैयार है। इस फिल्‍म के

    नई दिल्ली। सलमान खान और सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में जी-जान से जुट गए हैं। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी उनकी यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिजील होने को तैयार है। इस फिल्म के प्रमोशन के तहत दोनों नोएडा स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उनकी एक झलक पानों को हजारों की संख्या में छात्रों का जमावड़ा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल : 44 की तब्बू के तमाम अफेयर पर नहीं मिला सच्चा हमसफर

    सलमान और सोनम दोनों ने ट्विटर पर इस नजारे की एक तस्वीर शेयर की है, जिससे आप वहां इकट्ठा हुई भीड़ का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं, जिसे देख आप हैरान भी रह जाएंगे। सलमान ने ट्वीट कर उन्हें और सोनम को इतना प्यार देने के लिए सभी छात्रों का शुक्रिया भी अदा किया है।

    इतना ही नहीं, सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इकट्ठा हुई भीड़ का शानदार नजारा देख सकते हैं।

    Complete #PremRatanDhanPayo madness at Amity College in Delhi with @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QbuhjaYME3

    सलमान और सोनम ने 'प्रेम रतन धन पायो' के गाने पर मजेदार डांस कर भी अपने फैंस को खुश कर दिया। सोनम ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। आप भी उसे यहां देख सकते हैं।

    Shaking a leg to #PremRatanDhanPayo with @BeingSalmanKhan. The crowd at Amity College was unreal pic.twitter.com/nGh5GqswHy