Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के पिता बोले, मुसलमानों के रहने के लिए भारत ही सबसे अच्छी जगह

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2015 03:47 PM (IST)

    असहिष्‍णुता के मुद्दे पर अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने प्रधानमंत्री मोदी का बचाव किया है। आपको बता दें कि सलीम खान और नरेंद्र मोदी के संबंध काफी अच्छे हैं। सलमान भी उनके आम चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए

    नई दिल्ली। असहिष्णुता के मुद्दे पर अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने प्रधानमंत्री मोदी का बचाव किया है। आपको बता दें कि सलीम खान और नरेंद्र मोदी के संबंध काफी अच्छे हैं। सलमान भी उनके आम चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल : 44 की कुंवारी तब्बू के तमाम अफेयर पर नहीं मिला सच्चा हमसफर

    एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सलीम ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं कतई कम्यूनल नहीं मानता और पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो 'सबका साथ-सबका विकास' मेें विश्वास रखते हैं। मैं मुसलमानों से पूछना चाहता हूं कि क्या वो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक या ईरान में जाकर रहना पसंद करेंगे! भारत ही वह अकेला देश है, जहां आप रहना चाहते हैं तो देश और संस्कृति का सम्मान कीजिए। आपसी प्रेम से रहिए।' पुरस्कार लौटाने वालों का समर्थन करते हुए सलीम ने कहा कि सरकार को इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर कदम उठाना चाहिए।

    फिल्मों से नदारद मल्लिका शेरावत ने कराया फोटोशूट

    उन्होंने कहा, 'इस बात को मान लेना चाहिए कि कहीं न कहीं दिक्कत जरूर है और इसे बातचीत से हल किया जाना चाहिए। जिन लोगों ने अवॉर्ड लौटाए हैं, वो पढ़े-लिखे और समझदार हैं। उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सत्ता में बैठे लोगों को समस्या का समाधान चाहिए।' वहीं, एफटीआईआई के चेयरमैन मुद्देे पर सलीम ने कहा, 'अगर गजेंद्र चौहान के पास आत्म सम्मान है तो उन्हें खुद ही पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि जिन लोगों के साथ उन्हें काम करना है, वो लोग ही उनको पसंद नहीं कर रहे हैं।'