Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर 1.3 करोड़ पहुंची शाहरुख के प्रशंसकों की संख्या

    बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक नया रिकार्ड कायम किया है। उनके ट्विटर प्रशंसकों की संख्‍या ने 1.3 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 15 May 2015 07:58 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक नया रिकार्ड कायम किया है। उनके ट्विटर प्रशंसकों की संख्या ने 1.3 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।

    'चेन्नई एक्सप्रेस' के अभिनेता फिलहाल आइपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाने में व्यस्त हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिली इंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया, 'प्यार कई गुना बढ़ता जा रहा है। बधाई हो शाहरुख के 1.3 करोड़ फालोअर्स।' 2010 में शाहरुख खान ट्विटर से जुड़े थे। अबं इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने अपने साथी कलाकारों सलमान खान और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि वह बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के ट्विटर फालोअर्स के मामले में अभी महानायक अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पिछली बार 'हैप्पी न्यू इयर' में दिखे 49 वर्षीय अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रईस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' और यश राज प्रोडक्शन की 'फन' में भी नजर आएंगे।

    पढ़ें: शाहरुख की मुश्किलें फिर बढ़ीं, ईडी ने जारी किया समन

    किंग खान को झटका, वानखेड़े में अब भी 'नो एंट्री'

    मदर्स डे पर शाहरुख ने बेटों के नाम किया दिल छू लेने वाला ट्वीट