Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग खान को झटका, वानखेड़े में अब भी 'नो एंट्री'

    बॉलीवुड सुपरस्टार और आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान को 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हंगामा करने के बाद लगातार तीसरे साल इस बार भी उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 14 मई को होने वाले अहम मुकाबले को देखने के लिए

    By ShivamEdited By: Updated: Tue, 12 May 2015 01:55 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार और आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान को 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हंगामा करने के बाद लगातार तीसरे साल इस बार भी उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 14 मई को होने वाले अहम मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 मई, 2012 को मुंबई पर कोलकाता की जीत के बाद यह एक्टर सुरक्षा स्टाफ और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारियों से उलझ गया था। जिसके बाद एमसीए ने उनके स्टेडियम परिसर में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। एमसीए अधिकारी ने कहा, 'नहीं, उन्हें आने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रतिबंध जारी है।'

    आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    कोलकाता के सह-मालिक शाहरुख हालांकि 16 मई को मुंबई में बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त एक और केंद्र क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम का मैच देखने पहुंचेंगे। इस साल ब्रेबोर्न स्टेडियम को रॉयल्स के अंतिम तीन घरेलू मैचों की मेजबानी सौंपी गई है।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें