Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हॉलीवुड फ़िल्मों के सेट बनाने में खर्च हुए इतने करोड़, जानकर उड़ जाएंगे होश!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 07:31 PM (IST)

    अब तक दुनिया में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं, जिनके फिल्मों के सेट्स के बजट काफी रहे हैं। कुछ ऐसी ही पांच फ़िल्मों के नाम जानें। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड में जब भी संजय लीला भंसाली फ़िल्म लेकर आते हैं, कलाकारों से अधिक सेट की चर्चा होती है। भंसाली की फ़िल्मों के सेट काफी भव्य होते हैं। इन दिनों वो 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं और ये ख़बर सुर्खियों में रही थी कि फ़िल्म बजट की वजह से एक कंपनी ने हाथ खींच लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बजट का बड़ा हिस्सा सेट पर खर्च होने वाला था, लेकिन अगर आप हॉलीवुड फ़िल्मों के लिए बनने वाले सेट्स के बजट जान लेंगे तो संजय भंसाली के सेट पर होने वाला खर्च आपको ऊंट के मुंह में जीरे जैसा लगेगा। अब तक दुनिया में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं, जिनके फिल्मों के सेट्स के बजट काफी रहे हैं। कुछ ऐसी ही पांच फ़िल्मों के नाम जानें।

    अक्षय कुमार को 2.0 के लिए मेकअप करवाने में लगते थे इतने घंटे

    1. 'वॉटरवर्ल्ड' एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्माण केविन रेनॉल्ड्स ने किया था और इस फ़िल्म के सेट को बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया था। इस फ़िल्म के सेट की लागत 149 करोड़ रूपये थी।

    2. 'लिनग्राद' रशियन फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्माण फेडोर बोन्डरचुक ने किया था। फ़िल्म के सेट की लागत 34 करोड़ रूपये थे। इसे तैयार करने के लिए लगभग छह महीनों तक काम किया गया था।

    'बाजीराव' के पीछे-पीछे यहां भी पहुंच गई 'मस्तानी'

    3. 'हेलो डॉली' का सेट बनने में 27 करोड़ की लागत लगी थी। फ़िल्म के लिए हारमोनिया गार्डन तैयार किया गया था।

    4. 'द मैट्रिक्स रिलोडेड' अमेरिकन साइंस फिक्शन फ़िल्म थी। इस फिल्म का सेट बनाने में 17 करोड़ रूपये लगे थे।

    मौक़ा मिलते ही सेलिब्रटीज़ करने लगते हैं ये गंदे काम

    5. 'इन्टॉलरेन्स' फ़िल्म को बनाने में 319 रूपये खर्च हुए थे, जिसमें सिर्फ़ सेट बनाने में 17 करोड़ की लागत आई थी। इस फ़िल्म के लिये काफी मूर्तियां बनायी गयी थीं।

    थलायवा रजनीकांत को रोहित शेट्टी ने पहले किया सलाम, अब कर रहे चैलेंज

    Pics: यारों की बारात में दिखाई बमन ईरानी और राजकुमार हिरानी का याराना