Exclusive: 'बाजीराव' के पीछे यहां भी पहुंच गई 'मस्तानी'!
दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती में काम कर रहे हैं। दोनों की साथ-साथ ये तीसरी फ़िल्म है। ...और पढ़ें

मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिलेशनशिप सब जानते हैं। भले ही दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में ऑफ़िशियल घोषणा ना करें, लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसी इमेज बन चुकी है कि रणवीर और दीपिका कपल हैं।
इन दिनों भले ही दोनों में दूरियों की बातें सामने आएं, लेकिन कपिल शर्मा के शो के किरदार दोनों को अलग होते बिल्कुल नहीं देखना चाहते। तभी तो वह अब भी रणवीर के आने पर किसी ना किसी बहाने दीपिका का ज़िक्र करते ही हैं।
मौक़ा मिलते ही सेलिब्रटीज़ करने लगते हैं ये गंदे काम

जल्द ही कपिल शर्मा के शो में रणवीर सिंह और वाणी कपूर अपनी फिल्म बेफ़िक्रे के प्रमोशन करने आ रहे हैं और इस शो के दौरान ख़बर है कि कपिल शर्मा के शो के तीन किरदारों ने मस्तानी बनकर रणवीर की ख़ूब खिंचाई की है। 'बेफ़िक्रे' की हीरोइन के होते हुए भी शो के कलाकारों ने रणवीर से बार-बार मज़ाक़-मज़ाक़ में दीपिका का ज़िक्र किया है, जिसे सुनकर रणवीर झेप जाते हैं।
भंसाली की बढ़ी मुश्किल, पद्मावती में नहीं जम रही शाहिद-दीपिका की जोड़ी

दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती में काम कर रहे हैं। दोनों की साथ-साथ ये तीसरी फ़िल्म है। भंसाली की ही गोलियों की रासलीला राम लीला और बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ आ चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।