Exclusive: मौक़ा मिलते ही सेलिब्रटीज़ करने लगते हैं ये गंदे काम!
मनीष जजेज से पूछेंगे कि जब वे किसी फाइव स्टार होटल में जाते हैं तो क्या उनकी चाहत कुछ चुराने की होती है?
मुंबई। करण जौहर, जैकलिन फर्नांडिस और फराह ख़ान भले ही बड़े सेलिब्रटीज़ हों, लेकिन मौक़ा मिलने पर ये ऐसे गंदे काम कर जाते हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। एक बातचीत के दौरान इनकी इस गंदी आदत की पोल खुल गई।
करण, जैकलिन और फराह कलर्स के शो 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल अपकमिंग एपिसोड में जजेज से कुछ ऐसे सवाल पूछने वाले हैं, जो उन्हें डिस्टर्ब करेंगे। दरअसल, मनीष जजेज से पूछेंगे कि जब वे किसी फाइव स्टार होटल में जाते हैं तो क्या उनकी चाहत कुछ चुराने की होती है? यह सवाल सुनकर पहले तो तीनों जज झेंप जाते हैं, लेकिन फिर वे यह स्वीकारते हैं कि कभी-कभी होटल से कुछ चीजें उठा लेते हैं। करण ने इसके बारे में कहा कि अब तक उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं है, लेकिन उनकी चाहत होती है कि वह डेकोरेटिव सामान जो भी होटल के कमरों में रखे रहते हैं, उन्हें चुरा लें।
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की पुंगी बजाना चाहती हैं राखी सावंत
वहीं फराह इस बात को पूरी तरह स्वीकार लेती हैं कि बाथरोब पसंद आ जाए तो वह उसका इस्तेमाल करने के बाद अपने बैग में रख लेती हैं। जैकलिन कहती हैं कि वो ज्यादातर ट्रे में रखे फ्रूट्स अपने बैग में भर लेती हैं। मनीष ये बातें सुनकर फराह और जैकलिन की जमकर खिंचाई करते हैं। दर्शक इस शनिवार इस एपिसोड का लुत्फ़ उठा पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।