भंसाली की बढ़ी मुश्किल, 'पद्मावती' में नहीं जम रही दीपिका-शाहिद की जोड़ी
'पद्मावती' में लिए दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की जोड़ी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली ने जब से 'पद्मावती' बनाने का एलान किया है, तब से एक के बाद एक फिल्म को लेकर कई समस्याएं सामने आईं। हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन अब एक और परेशानी ने भंसाली के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है।
रितिक और रोनित रॉय के बीच 16 साल पुराना कनेक्शन जानकर चौंक जाएंगे
फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती का रोल प्ले कर रही हैं और शाहिद उनके पति राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसी जोड़ी ने ही भंसाली के लिए परेशानी खड़ी की है। खबर के मुताबिक दोनों ने हाल ही में फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया है, लेकिन दीपिका की ऊंचाई शाहिद से ज्यादा है। जबकि किरदार के हिसाब से उल्टा चाहिए था।
अमिताभ और संजय दत्त के कारण सुनील शेट्टी को लोग ये कह कर बुलाते हैं
भंसाली का मानना है कि पुराने समय में राजा अपनी रानियों से अधिक लंबे होते थे। इस हिसाब से ये जोड़ी परफेक्ट नहीं लगेगी। अब भंसाली शाहिद की ऊंचाई बढ़ाने का कोई उपाय खोज रहे हैं सूत्रों के अनुसार, दिल्ली बेस्ड डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला शाहिद, दीपिका और रणवीर सिंह का कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे हैं। अब वे ही दोनों को समान ऊंचाई का दिखाने की कोशिश करेंगे। शायद हाई हील का इस्तेमाल करें। यह फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।