Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार को '2.0' के लिए मेकअप करवाने में लगते थे इतने घंटे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 07:20 PM (IST)

    अक्षय ने यह बात भी शेयर की, कि वह जब मेकअप करवा रहे होते थे, तो उन्हें कुर्सी पर काफी धैर्य से बैठना होता था।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार अपने करियर में वैसे तो पहले भी निगेटिव रोल निभा चुके हैं, लेकिन 2.0 में उनका विलेन का किरदार निभाना इसलिए ख़ास है क्योंकि इसमें उनके सामने सुपर स्टार रजनीकांत हैं। अक्षय पहली बार किसी सुपर विलेन के रोल में पर्दे पर दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़िल्म के टीज़र की लांचिंग के दौरान अक्षय ने इस किरदार के लिए अपने लुक और गेटअप के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में जितना मेकअप नहीं किया था, उतना मेकअप उन्होंने इस फ़िल्म में किया है। इसी दौरान अक्षय ने यह बात भी शेयर की, कि वह जब मेकअप करवा रहे होते थे, तो उन्हें कुर्सी पर काफी धैर्य से बैठना होता था, क्योंकि लगभग तीन घंटों का मेकअप होता था। ऐसे में उन्हें मेकअप करवाते हुए एक आदत लग गयी थी। उन्हें इस दौरान टीवी सीरियल्स और फ़िल्में देखने की आदत हो गयी थी।

    अक्षय कुमार बने कैप्टन कुमार, प्राइवेट जेट से शूटिंग के लिए पहुंचे, देखें वीडियो

    अक्षय खुद बताते हैं कि उन्होंने इस दौरान कई फ़िल्में देख डालीं, क्योंकि उन्हें मेकअप करवाने और उतारने में कुल मिलाकर चार घंटे लग जाते थे। उन्होंने इस दौरान वे सारी फ़िल्में देख लीं जो वह देखना चाहते थे। अक्षय बताते हैं कि उन्हें जब शंकर सर ने कहा कि वह उन्हें कास्ट करने जा रहे हैं, तो अक्षय भी चौंके थे, क्योंकि वह रजनीकांत के साथ काम करना अपना सौभाग्य मानते हैं। '2.0' अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है।