Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कपिल शर्मा से मिला कृष्णा अभिषेक को सबक, चीची मामा से मागेंगे माफी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 11:32 AM (IST)

    कृष्णा अभिषेक ने कहा वो अपने मामा गोविंदा से सार्वजनिक तौर पर माफी मागेंगे। कृष्णा, गोविंदा के 'द कपिल शर्मा शो' में जाने से काफी दुखी हैं। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता जब से 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए हैं, तब से तो जैसे उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की रातों की नींद ही उड़ गई है। दरअसल गोविंदा कृष्णा से उस बात से नाराज चल रहे हैं जब उन्होंने सार्वजनिक तौर ये कहा था कि 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है'। सुनने में आ रहा है कि कृष्णा अपने इस बयान पर चीची मामा से सार्वजनिक तौर पर माफी मागेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति और सुशांत छुप-छुपकर उठा रहे हैं छुट्टियों का मजा

    'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए अपने एक बयान में कृष्णा ने कहा,'चार साल बाद मैं अपने मामा के घर पर जाउंगा। मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें दुखी किया है और अब मैं अपने बयान के लिए उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मागूंगा। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।' इसके साथ ही कृष्णा ने कहा,'अगर हम गलती करते हैं तो माफी भी हम ही मागेंगे। मुझे खुशी है कि मैं उनके घर जाउंगा और इसे बाद मैं आपको आगे बताउंगा।'

    बता दें जब से कृष्णा को ये पता चला था कि गोविंदा उनके प्रतिद्वंद्वी कपिल के शो में जाने वाले हैं, तब से वो बेचैन हो गए। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा के लिए कहा था,'एक कलाकार किसी भी शो में जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। पर एक फैमली के लिए मैं चाहता हूं कि वो मेरे शो में पहले आएं। वो एक सुपरस्टार की तरह वर्ताव कर रहे हैं। मेरे चीची मामा की तरह नहीं।'

    पुलकित ने 'जुनूनियत' के फ्लॉप होने की फ्रस्ट्रेशन होटल फर्नीचर पर निकाली

    कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के जाने के बाद से कम से कम कृष्णा की आंखे तो खुलीं और वो अपनी गलतियों के लिए अपने मामा से माफी मांगने के लिए तैयार हो गए। यहां तो उनके लिए ये कहना बिल्कुल सटीक रहेगा की देर से आए लेकिन दुरूस्त आए।