शाहरुख का इस घर में बीता था बचपन, करवाना चाहते हैं मरम्मत
वैसे तो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल कर लिए हैं, मगर अपनी एक ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं कर पाए हैं। दरअसल, वो बेंगलुर ...और पढ़ें
नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल कर लिए हैं, मगर अपनी एक ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं कर पाए हैं। दरअसल, वो बेंगलुरू स्थित अपने नाना के घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इसी घर में शाहरुख का बचपन गुजरा था।
वरुण धवन को खुलेआम मिला ऐसा प्रपोजल कि शर्म से हो गए पानी-पानी
उन्होंने अपने मन की यह बात आईआईएम बेंगलुरू में आयोजित एल्मिनी समिट में जाहिर की। शाहरुख ने कहा, मेरे नानाजी का बेंगलुरू में घर है, लेकिन अब वो बहुत पुराना हो गया है। मैं चाहता हूं कि उसे दोबारा बनाऊं, ताकि मेरे बच्चों का भी बेंगलुरू से परिचय हो सके। यह प्रॉपर्टी जयमहल एक्सटेंशन एरिया में नंदीदुर्ग रोड़ पर है।

शाहरुख इसी बहाने बेंगलुरू में कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं। शाहरुख ने बताया, 'जब मैं छोटा था, तब मेरे माता-पिता बहुत व्यस्त रहते थे। इसलिए नाना-नानी मुझे यहां ले आए थे। इस तहर छह साल की उम्र तक मैं अपने नाना-नानी के पास ही रहा। मेरे नाना पोर्ट अथॉरिटी में काम करते थे।' आपको ये भी बताते चलें कि शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।