Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को आएगी ऑस्कर की फाइनल लिस्ट, ला ला लैंड पर निगाहें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 06:07 PM (IST)

    भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म्स कैटेगरी में तमिल की फिल्म 'विसरनई ' को भेजा गया था लेकिन वो नॉमिनेशन की अंतिम दौड़ में शामिल नहीं हो सकी।

    मंगलवार को आएगी ऑस्कर की फाइनल लिस्ट, ला ला लैंड पर निगाहें

    मुंबई। पिछले साल रंगभेद (#OscarsSoWhite) के विवाद में फंसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर की अंतिम सूची कल यानि मंगलवार को जारी की जायेगी। पहली बार ऑन लाइन एनाउंस होने वाले नॉमिनेशन पर दुनिया भर की नज़रें है।

    स्टार स्टडेड ऑस्कर जूरी मंगलवार को 24 कैटेगरी में जब ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा करेगी तो सबकी निगाहें ' ला ला लैंड ' पर होंगी। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सात पुरस्कार अपने नाम कर चुकी एमा स्टोन और रायन गोसलिंग की इस फिल्म को 'मूनलाइट' और ' मेनचेस्टर बाय द सी ' से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। नज़रे इस पर ज्यादा होंगी कि इनमें से कौन सी फिल्म को इस बार सबसे अधिक नॉमिनेशन मिलते हैं। इस बार के ऑस्कर में बेस्ट फिल्म की दौड़ में डेनिस विलेनु की 'अराइवल ' , मेल गिब्सन की ' हेक्सा राइड ' , ग्राथ डेविस की ' लायन ' और कॉमेडी ड्रामा ' हिडेन फिगर्स ' जैसी फिल्में हो सकती है। नैटली पोर्टमैन , एंड्रयू गारफील्ड और मेरिल स्ट्रिप भी इस साल के श्रेष्ट अभिनय पुरस्कार के लिए लिस्ट में शामिल हो सकते हैं इस बार के यानि 89 ऑस्कर अवार्ड्स 26 फरवरी को होंगे जिसे जिमी किमेल होस्ट करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगून में सही निशाना लगाने के लिए शाहिद ने किया ये काम

    भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म्स कैटेगरी में तमिल की फिल्म 'विसरनई ' को भेजा गया था लेकिन वो नॉमिनेशन की अंतिम दौड़ में शामिल नहीं हो सकी।