रंगून में सही निशाना लगाने के लिए शाहिद ने किया ये काम
रंगून दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की एक रोमांटिक कहानी है लेकिन इसमें एक्शन भी भरपूर होगा। अगर शाहिद गोलियां चलाएंगे तो कंगना रनौत हंटर। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।
मुंबई। विशाल भारद्वाज की फिल्म ' रंगून ' में शाहिद कपूर एक लड़ाकू के तगड़े रोल में हैं और ऐसे में अपने बन्दूक की गोली को सही निशाने पर डालने के लिए शाहिद ने गोल्ड मेडलिस्ट शूटर से ट्रेनिंग ली है।
ज़माना आजकल रियालिटी पर जोर देता है और इसी कारण सितारे भी हर नई चीज पहले सीख कर फिर उसे अपने किरदार में ढालते हैं। ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर ने किया है अपनी फिल्म रंगून के लिए। शाहिद और विशाल की जोड़ी ने पहले भी अपने परफेक्शन से प्रूव किया है कि वो किसी भी काम को हल्के में नहीं लेते और इसी कारण जब उन्हें फिल्म रंगून में सेना के जवान नवाब मालिक का किरदार दिया गया तभी तय हो गया था कि शाहिद के बन्दूक से निकली गोली को निशाने पर लगना ही होगा।
जॉली का LLB फंसा कानूनी पचड़े में , बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका
बताते हैं कि शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए जाने माने शूटर और साल 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर स्टैण्डर्ड पिस्टल कैटेगरी में गोल्ड पाने वाले रौनक पंडित से ट्रेनिंग ली। शाहिद ने मुंबई में वर्ली के शूटिंग रेंज में रौनक के साथ घंटों प्रैक्टिस की और इस कड़ी ट्रेनिंग का नतीजा ये हुआ कि कुछ ही समय में शाहिद शूटिंग के एडवांस लेवल तक भी पहुंच गए।
Exclusive : ग्लैमरस अदा शर्मा का कातिलाना फोटो शूट, कमांडो का है असर
रंगून दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की एक रोमांटिक कहानी है लेकिन इसमें एक्शन भी भरपूर होगा। अगर शाहिद गोलियां चलाएंगे तो कंगना रनौत हंटर। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।