Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive : ग्लैमरस अदा शर्मा का कातिलाना फोटो शूट, कमांडो का है असर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 01:26 PM (IST)

    निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से काफी चर्चा में आई अदा शर्मा, कमांडो 2 में विद्युत् जामवाल के अपोजिट हैं। देखना है इस बार अपनी कातिल अदाओं के स ...और पढ़ें

    Exclusive : ग्लैमरस अदा शर्मा का कातिलाना फोटो शूट, कमांडो का है असर

    मुंबई। अदा शर्मा ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से पहले ही सबको घायल कर रखा था और अब जब वो बड़े परदे पर फिल्म कमांडो -2 में नज़र आने वाली है तो उनका एक नया अंदाज़ सबको हैरान करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अदा ने अपनी फिल्म के लिए एक गज़ब का फोटो शूट करवाया है। इस ग्लैमरस और कातिलाना फोटोशूट को समीप सिंह ने अपने कैमरे में कैद किया है वहीं अदा के कॉस्ट्यूम्स गेब्रियॅला ने डिजाइन किये हैं। अदा अपने फ़िल्मी करियर में पहली बार जमकर एक्शन करती दिखेंगी और अपनी आने वाली फिल्म 'कमांडो-2' के लिए उन्होंने इसकी जबरदस्त ट्रेनिंग भी ली है।

    सुनील शेट्टी की जीन्स के पीछे छिपा है 25 साल पुराना ये राज़

    इन कातिलाना अदाओं के साथ अदा शर्मा की यह फोटोज उनकी तरह काफी खूबसूरत लग रहे है।

    इस फोटोशूट में कही वह तलवारबाजी कर रही है तो कही बॉक्सिंग ग्लब पहनकर बॉक्सिंग, वही एक फोटो में उन्होंने हाथ में थाम रखी है गन।

    सुनील शेट्टी की जीन्स के पीछे छिपा है 25 साल पुराना ये राज़

    निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से काफी चर्चा में आई अदा शर्मा, कमांडो 2 में विद्युत् जामवाल के अपोजिट हैं। देखना है इस बार अपनी कातिल अदाओं के साथ अदा अपने एक्शन का कितना जादू चला पाती हैं।