Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शेट्टी की जीन्स के पीछे छिपा है 25 साल पुराना ये राज़

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 12:42 PM (IST)

    हाल ही में सुनील शेट्टी ने बताया कि पहले लोग मेरी फिजिक देखकर मुझे विलेन का रोल ऑफर करते थे लेकिन अब ज़माना बदल गया है और निर्माता अब हीरो से अच्छी बॉडी की उम्मीद करते है।

    सुनील शेट्टी की जीन्स के पीछे छिपा है 25 साल पुराना ये राज़

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। क्या आपको पता है कि सुनील शेट्टी कितने नंबर की कमर साइज वाली जीन्स पहनते हैं? वो भी कितने सालों से ? ये राज़ अब सुनील शेट्टी ने ही खोल दिया है।

    आपको बता दें कि 55 साल के सुनील शेट्टी की कमर सिर्फ 28 इंच की है और वो पिछले 25 सालों से इसी नाप की जीन्स पहनते हैं। सुनील को अपने फिटनेस पर गर्व है और आजकल वो दूसरों को भी इसी काम में जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। बॉडी और फिजिक के मामले में सुनील शेट्टी हमेशा से ही गंभीर रहे हैं । अपनी इस कमर साइज को मेंटेन करने के लिए अन्ना एक रिगरस रूटीन भी फॉलो करते है, जिसमें जिम जाने से लेकर हेल्थी फूड खाना शामिल है। इसी बात के चलते जल्द सुनील शेट्टी अपने चाहने वालों के लिए एक चैनल पर फिटनेस प्रोगाम भी लेकर आ रहे है, जिसमें योग, जुम्बा डांस और अलग तरह के वर्कआउट रिज़ीम शामिल हैं। सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा भी किया कि उनके बेटे को फिटनेस की प्रेरणा सलमान खान के गाने 'ओ ओ जाने जाना' से मिली है, बचपन में बेटा अहान, सलमान खान के गाने पर खुले बदन डांस करता था और जिम जाने की जिद करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : खास दोस्त के साथ श्री देवी की बेटी की लंच डेट, तस्वीरें देखें

    हाल ही में सुनील शेट्टी ने बताया कि पहले लोग मेरी फिजिक देखकर मुझे विलेन का रोल ऑफर करते थे लेकिन अब ज़माना बदल गया है और निर्माता अब हीरो से अच्छी बॉडी की उम्मीद करते है। इसी कारण आजकल के एक्टर पहले बॉडी पर ध्यान देते हैं।