Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेंसरबोर्ड ने कहा, भगवान से पूछो कब पास होगी फिल्म!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2015 08:38 AM (IST)

    'ऑपरेशन ग्रीन हंट' के प्रोड्यूसर का दावा है कि बोर्ड उनकी फिल्म को पास नहीं कर रहा है जबकि वो कई बार चक्कर लगा चुके हैं और कई पत्र भेज चुके हैं। सेंसरबोर्ड एक बार फिर से खबरों में है। कारण है फिल्म 'ऑपरेशन ग्रीन हंट' के प्रोड्यूसर ने आरोप

    मुंबई। 'ऑपरेशन ग्रीन हंट' के प्रोड्यूसर का दावा है कि बोर्ड उनकी फिल्म को पास नहीं कर रहा है जबकि वो कई बार चक्कर लगा चुके हैं और कई पत्र भेज चुके हैं।

    प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए मिला 10 करोड़ का ऑफर?

    सेंसरबोर्ड एक बार फिर से खबरों में है। कारण है फिल्म 'ऑपरेशन ग्रीन हंट' के प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि बोर्ड ने कई चक्कर लगवाने के बाद भी उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है।

    पहले यह फिल्म हिन्दी और तेलुगु में शूट की गई थी। प्रोड्यूसर नूराबदुल रहमान खान ने सेंसर में हिन्दी वर्जन के लिए 26 फरवरी को सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था।

    हालांकि मुश्किल तब शुरू हुई जब उन्होंने तमिल वर्जन के लिए आवेदन दिया। फिल्म के प्रेजेंटर राहुल शाह के अनुसार प्रोड्यूसर ने सेंसर बोर्ड ऑफिस को लेटर भी लिखा और वहां कई मुलाकातें भी की।

    करीना के सामने मीडिया से पहले ही खुल गया था शाहिद का राज

    उन्होंने बताया, 'प्रोड्यूसर ने सेंसर बोर्ड के दफ्तर में 16 बार चक्कर लगाए। मगर उन्हें किसी तरह का रिस्पॉन्स नहीं दिया गया। हमने फिर आई एंड बी मिनिस्ट्री को भी लिखा। उन्होंने लिखा कि वो इस मामले को देखेंगे।'
    उन्होंने बताया, 'जब हमने सेंसरबोर्ड चैयरमैन से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें भगवान से पूछना चाहिए कि फिल्म कब क्लियर हो पाएगी। उन्होंने हमको धमकी दी कि अगर हम हंगामा मचाते हैं तो फिल्म को होल्ड पर रख देंगे। हमने मुंबई में भी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया। तेलुगु से मलयालम में डब किया तो हमने हैदराबाद में भी अप्लाई किया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसरबोर्ड चैयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा, 'उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।' धमकी देने के मामले में जब बात की गई तो उन्होंने कहा, 'यह लीगल मैटर है। मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता।'

    हैदराबाद से प्रोड्यूसर नूराअब्दुल रहमान खान ने कहा, 'सेंसरबोर्ड के दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी मुझे जवाब नहीं मिला। बल्कि मुझे धमकी दी गई। मैंने चैयरमैन से निवेदन भी किया। मैंने लिखित आवेदन किया कि आखिर क्लियर होने में इतनी दिक्कत क्यों आ रही है। मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।'

    देखिए शाहरुख ने शेयर की आलिया के साथ अबराम की फोटो