Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए मिला 10 करोड़ का ऑफर?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2015 09:16 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं और अब तो वो इंडियन और इंटरनेशनल दोनों ही तरह के प्रोजेक्‍ट में दिलचस्‍पी लेने लगी हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट 'क्‍वांटिको' की शूटिंग पूरी की है और फिलहाल फिल्‍म 'गंगाजल 2' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो गई

    नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं और अब तो वो इंडियन और इंटरनेशनल दोनों ही तरह के प्रोजेक्ट में दिलचस्पी लेने लगी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'क्वांटिको' की शूटिंग पूरी की है और फिलहाल फिल्म 'गंगाजल 2' की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ-करीना बच्चे तो पैदा करना चाहते हैं, मगर...!

    खैर, इस बीच खबर है कि अमेरिका की एक ट्रैवल एजेंसी ने प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच किया है, जो उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है। एक सूत्र के मुताबिक, इस ट्रैवल कंपनी के ओनर्स ने प्रियंका चोपड़ा के हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान इस ऑफर को लेकर उनसे बातचीत की थी।

    आमिर खान ने अपने फ्लैट पर रखीं 4 लड़कियां!

    वो प्रियंका चोपड़ा काे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते हैं और इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये का ऑफर भी दे डाला है। फिलहाल प्रियंका चोपड़ा इस ऑफर पर विचार कर रही हैं और अपनी हां कहने से पहले इस ट्रैवेल कंपनी और उसके ऑफर के बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहती हैं।

    करीना कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शादी में हो सकती हैं शामिल

    सूत्र की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने उनसे आॅफर डॉक्यूमेंट्स भी भेजने को कहा है। वह इस पर फैसला तब लेंगी, जब वो भोपाल से मुंबई वापस लौट आएंगी। फिलहाल वो भोपाल में ही प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत में वापस मुंबई लौट आएंगी।