Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबिल का अनोखा टीज़र , रितिक रोशन को ही कर दिया 'गायब'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 12:45 PM (IST)

    राकेश रोशन की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'काबिल' 26 जनवरी को रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल ' के साथ सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।

    मुंबई। ये आप जानते ही होंगे कि संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ' काबिल ' में रितिक रोशन लीड रोल में हैं और आपको ये भी बता दें कि फिल्म का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है लेकिन आपको जानकर ताज़्जुब होगा कि इस विजुवल झलक में रितिक रोशन कहीं हैं ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये बॉलीवुड की हार्डकोर मार्केटिंग प्रमोशनल स्ट्रेटजी का अनोखा प्रयोग है। करीब 40 सेकेण्ड के इस टीज़र में अंधेरी रात में सड़क पर चलती कारों की धुंधली सी रौशनी है। पीछे सिर्फ रितिक रोशन की एक आवाज़ है जो ये बता रहे हैं कि आंख, कान और मुंह से क्या क्या किया जा सकता है। बस इसके अलावा कुछ नहीं। रितिक और उनकी टीम ने वैसे सबको बता दिया है कि ये ट्रेलर के पहले की झलक है लेकिन इसके लिए दर्शक नहीं श्रोता बनना पड़ेगा और अपने अपने हेडफोन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। रितिक चाहते हैं लोग टीज़र देखते समय आंखों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यही है उनकी फिल्म का असली राज़। ' काबिल ' के नेत्रहीन लड़के की कहानी है जो एक साधारण मिमिक्री आर्टिस्ट है , फिल्मी सितारों की आवाज़ निकल कर अपना गुज़रा करता है और फिर उसकी ज़िन्दगी में आते हैं कई सारे ट्वीस्ट।

    ऐश्वर्या-रणबीर-अनुष्का को टक्कर देने के लिए अजय को मिला इस हीरोइन का साथ

    राकेश रोशन की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'काबिल' 26 जनवरी को रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल ' के साथ सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। फिल्म में रितिक रोशन के साथ यामी गौतम जोड़ी बना रही हैं।