Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या-रणबीर-अनुष्‍का को टक्‍कर देने के लिए अजय को मिला इस हीरोइन का साथ

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 10:13 AM (IST)

    अब अजय देवगन, कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्‍म 'शिवाय' का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं। अजय शो में 'शिवाय' की एक्‍ट्रेस साएशा सहगल और एरिका कार के साथ-साथ अपनी पत्‍नी काजोल के साथ पहुंचे की प्‍लानिंग कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर अजय देवगन की 'शिवाय' और करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' की जबरदस्त टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के मेकर्स ने कमर कस ली है। इधर ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। वहीं अजय देवगन को भी अब काजोल का साथ मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' की टीम ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का बुधवार को कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं। यहां उन्होंने कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती की। वैसे भी रणबीर जब कॉमेडी करने पर आते हैं, तो रंग जमा देते हैं। यह एपिसोड इस वीकेंड में प्रसारित किया जाएगा।

    हुआ कुछ ऐसा, ऐश्वर्या की बेटी रणबीर को समझ बैठी अपना पापा

    अब अजय देवगन, कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'शिवाय' का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं। अजय शो में 'शिवाय' की एक्ट्रेस साएशा सहगल और एरिका कार के साथ-साथ अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, पति इस जंग में अब काजोल ने भी मोर्चा थाम लिया है। वह अजय के साथ कपिल के शो में 'शिवाय' को प्रमोट करने पहुंचेंगे। यह पहला मौका होगा, जब अजय देवगन और काजोल एक साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे।

    बर्थडे स्पेशल: तस्वीरों में जानिए शम्मी कपूर का सफरनामा

    काजोल इन दिनों मीडिया से भी मुखातिब हो रही है, जो थोड़ा हैरान करता है। दरअसल, काजोल अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के वक्त ही मीडिया से मिलती हैं। इसके अलावा वह मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं। लेकिन इस बार वह 'शिवाय' को प्रमोट करने में भी जुटी हुई हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि 'शिवाय' उनके घर की फिल्म है। फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ अजय ने इसे निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया है। 'शिवाय' की कहानी भी अजय देवगन ने ही लिखी है।

    कुलभूषण खरबंदा: जब नायकों पर ही भारी पड़े ये खलनायक, देखें तस्वीरें