Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बड़ा मजेदार है 'तनु वेड्‍स मनु रिटर्न्स' के ट्रेलर लॉन्‍च का निमंत्रण

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 03:43 PM (IST)

    फिल्‍म 'तनु वेड्‍स मनु' जितनी मनोरंजन से भरपूर थी, उसी तरह इसके सीक्वल के ट्रेलर लॉन्च का निमंत्रण पत्र भी मजेदार है।

    मुंबई। फिल्म 'तनु वेड्स मनु' जितनी मनोरंजन से भरपूर थी, उसी तरह इसके सीक्वल के ट्रेलर लॉन्च का निमंत्रण पत्र भी मजेदार है।

    मैकअप आर्टिस्ट की फिल्म के मुहूर्त पर पहुंचीं जूही

    इसके निमंत्रण कार्ड के जरिए फिल्म के कलाकार अपने ही अंदाज में आपको इवेंट के लिए न्यौता देते नजर आते हैं। जैसे कंगना रनौत कह रही हैं 'दिन का इवेंट है शराफत से जाना चाहिए... या पीवीआर के पार्किंग में दो पैग लगाकर पहुंचूं!'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक डोब्रियाल कह रहे हैं 'साढ़े बारह बजे के इवेंट में आधा घंटा पहले पहंचना चाहिए... काउंटर वाली नेहा का शिफ्ट तभी खत्म होता है।

    आनंद एल राय निर्देशित तथा कंगना रनोट और आर माधवन अभिनीत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का ट्रेलर 14 अप्रैल 2015 को लॉन्च किया जायेगा।

    ये क्या...सलमान ने सोनाक्षी को बनाया 'दुबली पतली' देवी!

    आप को बता दे की यह फिल्म तनु वेड्स मनु का सीक्वल है। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर का लॉन्च कंगना के जन्मदिन पर बेहद ही शानदार तरीके से किया गया। अब बारी है ट्रेलर लॉन्च की जिसका इंतजार कंगना के सभी को है।

    ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रहेगी। फिल्म स्टारकास्ट भी इसी प्रयास में है कि वे इस ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद रहे।कंगना अहमदाबाद मैं कट्टी बट्टी के शूट से मुंबई आ रही है , सभी कलाकार दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है वे इस व्यस्तता से जुगाड़ कर समय निकाल कर ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचेगे।

    'चॉक एन डस्टर' के लिए बुरी बनीं दिव्या दत्ता