Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकअप आर्टिस्ट की फिल्म के मुहूर्त पर पहुंचीं जूही

    पुराने जमाने के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम 'चॉक एन डस्टर' है। चूंकि अनेक बॉलीवुड एक्टर्स के साथ सिंह के रिश्ते अच्छे रहे हैं, इसलिए न सिर्फ एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 14 Apr 2015 01:22 PM (IST)

    मुंबई। पुराने जमाने के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम 'चॉक एन डस्टर' है। चूंकि अनेक बॉलीवुड एक्टर्स के साथ सिंह के रिश्ते अच्छे रहे हैं, इसलिए न सिर्फ एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए हैं, बल्कि फिल्म के लिए फ्री में काम करने का ऑफर भी रखा। अब सितारों ने इस फिल्म के मुहूर्त पर शामिल हो कर सुभाष का हौसला बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: कभी देखा है आलिया भट्ट को ऐसे पोज में...

    जूही चावला यहां लाल रंग के कपड़ों में कमाल की नजर आ रही थीं। रितु शिवपुरी भी क्रीम साड़ी में देखी गईं। दिव्य दत्ता और शबाना आजमी शायद तय करके आए थे कि पीली साड़ी पहन कर यहां पहुंचेंगे।

    सूत्र ने बताया, 'फिल्म में जूही चावला, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और समीर सोनी के साथ ही दिव्या दत्ता भी काम कर रही हैं जबकि रितु शिवपुरी इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी।' जयंत गिलातर के द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म के लिए सभी कलाकारों ने पैसे न लेने का निर्णय लिया है।

    इसे भी पढ़ें: ये क्या...सलमान ने सोनाक्षी को बनाया 'दुबली पतली' देवी!

    सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'इस प्रोजेक्ट में जितने भी एक्टर्स काम कर रहे हैं, मैं उनका बहुत आभारी हूं। मगर वे मेरी फिल्म में केवल हमारे रिश्तों के लिए ही काम नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आई है इसलिए उन्होंने इसके लिए हामी भरी। किसी ने भी मुझसे फिल्म में काम करने के लिए पैसों की मांग नहीं की। मैं फिल्म के बजट के हिसाब से जो भी ऑफर कर सकता था, मैंने किया और वो उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया।'

    गौरतलब है कि सिंह वर्ष 1997 से जूही चावला का मेकअप करते रहे हैं। इसके बाद कुछ सालों तक आजमी और श्रॉफ के लिए भी काम किया।

    इसे भी पढ़ें: 'चॉक एन डस्टर' के लिए बुरी बनीं दिव्या दत्ता