दिव्या दत्ता इस फिल्म के लिए पहली बार बनीं विलेन!
दिव्या दत्ता ने फिल्मों में कई दमदार किरदारों को निभाया है, मगर नई फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में वो कुछ ऐसा करती नजर आएंगी, जो उन्होंने आज तक नहीं किया है! वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं, ख्ाास तौर से अपने किरदार को लेकर।
मुंबई। दिव्या दत्ता ने फिल्मों में कई दमदार किरदारों को निभाया है, मगर नई फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में वो कुछ ऐसा करती नजर आएंगी, जो उन्होंने आज तक नहीं किया है! वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं, ख्ाास तौर से अपने किरदार को लेकर।
देखिए, आरसीबी की बस में ये क्या कर रहे हैं विराट-अनुष्का
दरअसल, दिव्या ने पहली बार इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला नेगेटिव किरदार है, इसलिए मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं।' इस फिल्म के मुहूर्त प दिव्या ने यह बातें शेयर की।
ये क्या...सलमान ने सोनाक्षी को बनाया 'दुबली पतली' देवी!
दिव्या की यह फिल्म शिक्षकों की जिंदगी और शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। इस फिल्म में शबाना आजमी समेत कई जानीमानी अभिनेत्रियां भी हैं। दिव्या ने कहा कि ऐसी फिल्म में इतना मजबूत किरदार मिलना वाकई सौभाग्य वाली बात है, जिसमें शबाना आजमी जैसी अभिनेत्रियां हैं।
एनआरआइ निकिता ने जीता 'मास्टरशेफ इंडिया 4' का खिताब
'चाक एन डस्टर' बॉलीवुड के जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है और इसमें दिव्या, शबाना के अलावा जूही चावला, जरीना वहाब, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।