Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एनआरआइ नि‍किता ने जीता 'मास्‍टरशेफ इंडिया 4' का खिताब

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 10:39 AM (IST)

    निकिता गांधी ने 'मास्‍टरशेफ इंडिया 4' का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 4' का ग्रांड फिनाले रविवार को हुआ। शो की उपविजेता नेहा शाह रहीं।

    मुंबई। निकिता गांधी ने 'मास्टरशेफ इंडिया 4' का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 4' का ग्रांड फिनाले रविवार को हुआ। शो की उपविजेता नेहा शाह रहीं।

    इसे भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने 'मास्टर शेफ इंडिया' के ग्रांड फिनाले में पहुंच सबको चौंकाया

    निकिता अबू धाबी में रहने वाली भारतीय युवती हैं। विजेता के रूप में उन्हें एक सुनहरा शेफ कोट और एक करोड़ रुपये दिए गए। अहमदाबाद में जन्मीं निकिता दर्शकों के वोट के आधार पर 'मास्टरशेफ इंडिया 4' की विजेता चुनी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो की उपविजेता नेहा शाह रहीं। उन्हें पुरस्कार के रूप में दस लाख रुपये और एक अन्य परिजन के साथ लंदन की यात्रा का टिकट मिला। उधर हैदराबाद निवासी भक्ति अरोड़ा ने बतौर द्वितीय उपविजेता पांच लाख रुपये जीते।

    इसे भी पढ़ें: वाह...महिलाओं के लिए और सेल्फ डिफेंस क्लासेज शुरू करेंगे अक्षय

    'मास्टरशेफ इंडिया 4' निकिता के खिताब जीतने की घोषणा शो की निर्णायक तिकड़ी शेफ संजीव कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने की। उन्होंने निकिता को शो में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी बताया।