निकोल किडमैन के साथ रेड कार्पेट पर चलेंगी तनिष्ठा चटर्जी, जानें कहां!
तनिष्ठा की फिल्म 'अनइंडियन' रिलीज के लिए तैयार है, और वो आजकल इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। 'अनइंडियन' में उनके अपोजिट पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली हैं।
मुंबई। इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकीं तनिष्ठा चटर्जी सितंबर में हो रहे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर निकोल किडमैन और देव पटेल के साथ वॉक करेंगी।
इस फेस्टिवल में तनिष्ठा छठी दफा शामिल हो रही हैं। पिछले साल तनिष्ठा की दो फिल्मों 'पार्च्ड' और 'एंग्री इंडियन गॉडेस' का प्रीमियर हुआ था। इस बार तनिष्ठा हॉलीवुड फिल्म 'लॉयन' के लिए रेड कार्पेट पर चलेंगी। तनिष्ठा निकोल किडमैन से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं। वो कहती हैं- "निकोल हमारे साथ कोलकाता में शूट करने वाली थीं, जहां हमने रियल लोकेशंस पर शूटिंग की है। देव वहां थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से निकोल नहीं आ सकीं। इसलिए हम लोग पहली बार मिलेंगे।"
'राब्ता' में सिर्फ रोमांस ही नहीं ये काम भी कर रही हैं कृति सनोन
गार्थ डेविस डायरेक्टिड 'लॉयन' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तनिष्ठा कहती हैं, कि उन्हें गार्थ का एक मेल मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा, कि जब उन्होंने भारत में फिल्म बनाने का फैसला किया, तो तनिष्ठा के लिए खासतौर पर एक रोल लिखा। गार्थ उनकी एक्टिंग से बेहद प्रभावित हैं।
सैफ अली खान के अलावा इनको है बेबो के बेबी का इंतजार
तनिष्ठा की फिल्म 'अनइंडियन' रिलीज के लिए तैयार है, और वो आजकल इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। 'अनइंडियन' में उनके अपोजिट पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।