Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिंक' के इन दृश्यों की शूटिंग करते हुए क्यों 'पीली' पड़ गई थीं तापसी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 03:36 PM (IST)

    शूजीत को लगा कि अगर तापसी इस हालत में शूट करती हैं, तो इससे सीन ज्यादा प्रभावी लगेगा। तापसी ने शूजीत की बात मान ली।

    मुंबई। जब आप थिएटर्स में 'पिंक' देख रहे हों, तो कोर्टरूम दृश्यों में तापसी पन्नू को गौर से देखिए। उनके चेहरे की रंगत और आवाज में कंपकंपी एक्टिंग नहीं, असलियत है।

    दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान तापसी को वायरल बुखार हुआ था। तापसी का इलाज जारी था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने फिल्म के को-प्रोड्यूसर शूजीत सरकार से छुट्टी देने को कहा। शूजीत को तापसी की बीमारी में कुछ ऐसा मिल गया, कि उन्होंने उसी हालत में उनसे शूटिंग करने के लिए कहा। तापसी उस वक्त कोर्टरूम सींस की की शूटिंग कर रही थीं। बुखार के चलते उनके चेहरे की रंगत उड़ी हुई थी। कोई भी चेहरे का पीलापन देखकर कह सकता था, कि वो बीमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में ये किरदार निभा रही हैं अनुष्का शर्मा

    शूजीत को लगा कि अगर तापसी इस हालत में शूट करती हैं, तो इससे सीन ज्यादा प्रभावी लगेगा। तापसी ने इस अनुभव को याद करते हुए कहा- "जब शूजीत सर ने मुझे अपनी सर्दी को बनाए रखने के लिए कहा, तो पहले मुझे फनी लगा। उस वक्त मेरे पेरेंट्स मिलने आए हुए थे। वो इस बात से ज्यादा हैरान हुए।''

    ना शाह रूख, ना सलमान... करण की पहली कॉफी पिएगा या खान

    तापसी ने शूजीत की बात मान ली, और वायरल इंफेक्शन के साथ कोर्ट रूम सींस शूट किए। 'पिंक' को अनिरूद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो रही है।