Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना शाह रूख, ना सलमान... करण की पहली कॉफी पिएगा ये खान!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 12:48 PM (IST)

    करण इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें इस बार अपने प्रिय सेलिब्रटी को हॉट सीट पर बिठाने का मौका मिल रहा है।

    मुंबई। करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' की शुरुआत आमतौपर पर शाह रूख खान, सलमान खान या किसी बड़े सेलिब्रटी के साथ करते हैं, लेकिन इस बार जो मेहमान करण की काफी सबसे पहले पिएगा, उसका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर जल्द ही अपने शो 'कॉफी विद करण' का फ्रेश सीजन लेकर आ रहे हैं, और वो इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें इस बार अपने प्रिय सेलिब्रटी को हॉट सीट पर बिठाने का मौका मिल रहा है। पहले खबरें आ रही थीं कि शो में पहले मेहमान के रूप में शाह रूख़ खान आने वाले हैं, लेकिन अब नयी खबर यह है कि करण पाकिस्तानी हार्टथ्रॉब फवाद खान को अपना पहले गेस्ट बनाने जा रहे हैं। फवाद खान इन दिनों करण के फेवरेट बने हुए हैं।

    सोनाक्षी सिन्हा ने किया खुलासा, ये है पूनम सिन्हा की अधूरी 'शिकायत'

    उनकी फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' में भी फवाद एक अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। ये भी एक वजह है कि फवाद को वो इस शो में अपना पहला गेस्ट बनाने जा रहे हैं, और खबर है कि इस शो में फवाद को आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण कंपनी दे सकती हैं। हालांकि फवाद या प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अब तक इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं हुई है।

    केआरके की ये बात सुनकर आपा खो बैठेंगे ऋषि कपूर!

    खबर ये भी है कि फवाद इस शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोलने वाले हैं। जाहिर है, फवाद के फैंस के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, और वो इस शो का बेसब्री से इंतज़ार भी करेंगे।