Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डबल मीनिंग गाने और गाली देने के लिए तैयार हैं स्‍वरा भास्‍कर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2015 08:12 AM (IST)

    'प्रेम रतन धन पायो', 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका के दम पर दर्शकों काा ध्‍यान आकर्षित करने वालीं स्वरा भास्कर फिल्‍म 'अना ...और पढ़ें

    मुंबई। 'प्रेम रतन धन पायो', 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका के दम पर दर्शकों काा ध्यान आकर्षित करने वालीं स्वरा भास्कर फिल्म 'अनारकली अरावली' में एक बार फिर जबरदस्त प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। जर्नलिस्ट से फिल्ममेकर बने अविनाश दास की फिल्म में स्वरा डबल मीनिंग गाना गाने वालीं गायिका के किरदार में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की शादी में बाराती बनकर सोनम देखिए कैसे कर रहीं मस्ती

    स्वरा कहती हैं, ''अनारकली अरावली' में मेरा एक चैलेंजिंग रोल है। इसमें मैं ऐसी गायिका का किरदार निभा रही हूं जो कि द्विअर्थी गाने गाती है और थोड़ी बेशरम भी है। वह अपने काम को कला और खुद को कलाकार मानती है। वो अभद्र बोलने वाली महिला है। मेरा किरदार फिर भी इस हिंसक और परिवर्तनशील दुनिया में कमजोर है जो कि महिलाओं को मात्र एक वस्तु के रूप में देखता है।'

    'दिलवाले' से सोनम कपूर का भी होने वाला है खूब फायदा़

    स्वरा के मुताबिक, 'कामुक और घटिया होने के बीच एक पतली रेखा को पार न करना एक कठिन काम था। इस तरह की स्क्रिप्ट एक चुनौती है, क्योंकि यह बिहार के आराह शहर की एक ऑकेस्ट्रा सिंगर की कहानी है जो कि राजनीति और अपराध के लिए पहचाना जाता है।'

    इस भोजपुरी सिंगर पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप