Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस की जेल में रहे स्वामी ओम जी पर कोर्ट केस, शो से होगी छुट्टी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 05:40 PM (IST)

    हाल ही में जब रोहन मेहरा ने स्वामी जी को जेल साफ़ करने का टास्क दिया था, तो उन्होंने कहा था कि जेल तो तुम्हारा बाप भी नहीं भेज सकता।

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है। सुनने में आ रहा है कि स्वामी ओम जी के बिग बॉस के घर में दिन पूरे हो गए हैं और जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम जी को बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का सामान बन चुके हैं। उनकी हरकतें और बातें घरवालों को इरीटेट करती हैं, तो मनोरंजन भी करती हैं। यहां तक कि सलमान ख़ान ख़ुद मज़ाक़-मज़ाक में कह चुके हैं कि स्वामी जी को कोई घरवाला आख़ीर तक नॉमिनेट ना करे। मगर इस सबके बावजूद ख़बर आ रही है कि स्वामी ओम जी अब घर में ज़्यादा दिन नहीं रहने वाले। दरअसल, दिल्ली में उनके ख़िलाफ़ चल रहे आपराधिक मामलों की वजह से ऐसा किया जा रहा है, ताकि शो और चैनल किसी क़ानूनी पचड़े में ना पड़ें।

    दिसंबर में रिलीज़ होगा कंगना रनौत की इस फ़िल्म का ट्रेलर

    सूत्रों के मुताबिक़ चोरी के विभिन्न मामलों में स्वामी ओम जी के ख़िलाफ़ दिल्ली की अदालत ने नॉन बेलेबल वारंट जारी किए हुए हैं। स्वामीजी के ही छोटे भाई ने उन पर आरोप लगाया है कि स्वामी जी ने उसकी दुकान तोड़कर साइकिलें चुराईं और एक्सपेंसिव पार्ट्स को बेच दिए। यही नहीं उन पर आर्म्स एक्ट्स के तहत भी मामले दर्ज़ हैं।

    लोपामुद्रा के इस सरप्राइज़ से शरमा जाएंगे गौरव चोपड़ा

    इसके बाद चैनल स्वामी से छुटकारा पाने की फ़िराक में लग गया है और सुनने में आया है कि जल्द ही बिग बॉस से स्वामी ओम जी की छुट्टी हो जाएगी। हमने इस बारे में चैनल के स्पोकपर्सन से बातचीत करने की, तो उन्होंने अपनी तरफ से कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। ग़ौरतलब है कि स्वामी ओम जी बिग बॉस के घर में बनी जेल की यात्रा भी दो दफ़ा कर चुके हैं।

    बिग बॉस के घर में क्यों फूट-फूटकर रोएंगे स्वामी जी

    हाल ही में जब रोहन मेहरा ने स्वामी जी को जेल साफ़ करने का टास्क दिया था, तो उन्होंने कहा था कि जेल तो तुम्हारा बाप भी नहीं भेज सकता।