Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'बिग बॉस 10' के घर में क्यों फूट-फूटकर रोएंगे स्वामी जी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 02:15 PM (IST)

    स्वामी जी को इस तरह रोते देखकर उन्हें सभी चुप कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्वामी जी चुप होने की बजाए और अधिक रोने लगते हैं।

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर में स्वामी ओम जी के ड्रामे जमकर अपना रंग दिखा रहे हैं और स्वामी जी भी 'फुटेज' के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं, मगर स्वामी जी आज के शो में जो ड्रामा करने वाले हैं, उससे सास-बहू के शोज़ भी पीछे छूटने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को स्वामी जी का एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है। ख़बर है कि स्वामी जी आज के एपिसोड में भी दर्शकों के सामने सारी फुटेज खुद ही खाने वाले हैं। घर के अंदर आज भी वही केंद्र में होंगे। दरअसल, आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि स्वामी जी को नवीन और मनवीर एक भजन सुनाने को मज़ाक़-मज़ाक़ में कहते हैं। स्वामी जी तैयार भी हो जाते हैं और वो पूरी तन्मयता के साथ भजन सुनाने बैठ जाते हैं, लेकिन घर वालों को भजन के कुछ शब्द समझ नहीं आते और वे उन पर ध्यान नहीं देते, जिससे स्वामी जी को तकलीफ़ होने लगती है।

    'भाभी जी घर पर हैं' में सारे पुरुष क्यों बन गए 'भाभी जी'

    भजन गाते हुए वो जमकर रोने लगते हैं और रोते-रोते कहते हैं कि इस भजन में उनकी ज़िंदगी के संघर्ष की कहानी छुपी हुई है। वे बच्चों की तरह बिलखकर रोने लगते हैं और कहते हैं कि उनकी ज़िंदगी में काफी दर्द है। उन्होंने काफी परेशानियां झेली हैं और उनके बिग बॉस के घर में आने के पीछे मक़सद यही है कि वो कुछ दिनों के लिए सुकून चाहते थे और उन्हें लगता है बिग बॉस जीतने के बाद उनकी परेशानी ख़त्म हो जाएगी।

    प्रत्यूषा-राहुल की आख़िरी बातचीत का खुलासा, बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें

    स्वामी जी को इस तरह रोते देखकर उन्हें सभी चुप कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्वामी जी चुप होने की बजाए और अधिक रोने लगते हैं और कहते हैं कि उन्होंने दुनिया में जितने कष्ट झेले हैं, उतने शायद ही किसी ने झेले होंगे। अब आगे-आगे दर्शक देखेंगे कि स्वामी जी और भी कौन सा मेलोड्रामा करते हैं।