Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोपामुद्रा के इस 'सरप्राइज़' से शरमा जाएंगे गौरव चोपड़ा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 03:33 PM (IST)

    दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा, कि लोपा की बातों से गौरव चोपड़ा ब्लश करने लगते हैं, लेकिन राहुल इस बात को लेकर...

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' में एक फिर सेलिब्रटीज़ और इंडियावालों के बीच में लग्ज़री बजट टास्क होने वाला है। इस टास्क में दोनों ही टीमों को एक-दूसरे के बारे में कुछ ऐसी बातें और राज़ खोलने होंगे, जिनके बारे में वह प्रतिभागी भी नहीं जानते होंगे कि इसके बारे में दूसरे सदस्य को कैसे पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टास्क के तहत प्रतिभागी एक-दूसरे के बारे में अंतरंग बातें बताएंगे और इस दौरान जो बातें सामने आने वाली हैं, वे काफी एक्सप्लोसिव होने वाली हैं। इसी क्रम में लोपामुद्रा के बारे में कुछ सवालों के जवाब नीतिभा को देने होते हैं।नीतिभा से लोपा के बारे में यह प्रश्न पूछा जायेगा कि लोपा को घर में सबसे हॉट सदस्य कौन नजर आते हैं। इस पर नीतिभा कहती हैं कि उन्हें लगता है कि लोपा को राहुल देव सबसे हॉट नजर आते होंगे, लेकिन लोपा इस जवाब को ग़लत बताती हैं। लोपा की नज़र में गौरव चोपड़ा घर के हॉट सदस्य हैं।

    बिग बॉस 10 के घर में क्यों फूट-फूटकर रोएंगे स्वामी जी!

    दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा, कि लोपा की बातों से गौरव चोपड़ा ब्लश करने लगते हैं, लेकिन राहुल इस बात को लेकर ख़ुद का मज़ाक़ बनाने लगते हैं कि उन्हें कोई हॉट कैसे कह सकता है। नीतिभा के इस ग़लत जवाब से इंडियावाले क्या लग्ज़री बजट जीतने का मौक़ा खो देंगे, ये जानने के लिए आज (शुक्रवार) का एपिसोड देखना होगा।