Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉक्‍स ऑफिस पर रियल हीरो बनने के लिए 'हीरो' को करनी होगी इतनी कमाई

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2015 11:51 AM (IST)

    आखिरकार सलमान खान की प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'हीरो' आज रिलीज हो ही गई। उन्‍होंने इसे सुभाष घई के साथ मिलकर बनाया है। इसके जरिए दो बॉलीवुड स्‍टार्स के बेटे-ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आखिरकार सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' आज रिलीज हो ही गई। उन्होंने इसे सुभाष घई के साथ मिलकर बनाया है। इसके जरिए दो बॉलीवुड स्टार्स के बेटे-बेटी सूरज पंचाेली और आथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है। अगर इन्हें बॉक्स ऑफिस पर वाकई 'हीरो' साबित होना है तो कम से कम 30 करोड़ की कमाई तो टिकट खिड़की से जुगाड़नी ही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें सोनाक्षी बुडापेस्ट में कैसे कर रहीं एंज्वॉय, आलोचनाओं का नहीं पड़ा असर

    सलमान खान और सुभाष घई भले ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं, मगर उनके लिए कोई जोखिम नहीं है। दोनों ने इसके वितरण अधिकार 'इरोस इंटरनेशनल' को लगभग 18 करोड़ में बेच दिए हैं। टीवी के अधिकारों से लगभग 10 करोड़ और म्यूजिक से 3 करोड़ वसूले जा चुके हैं। इस तरह मात्र 23 करोड़ में बनी इस फिल्म से प्रोड्यूसर्स तीस करोड़ से ज्यादा रकम वसूल चुके हैं।

    देखें, बॉयफ्रेंड के साथ अक्षय को बर्थडे विश करने पहुंचीं असिन

    अब सारा जोखिम 'इरोस' का है। 23 करोड़ में इसे खरीदने के बाद कंपनी ने लगभग सात करोड़ इसके प्रचार वगैरह पर खर्च किया है। यानी यह फिल्म उन्हें 30 करोड़ की पड़ी है। अब इससे ज्यादा कमाई अगर टिकट खिड़की पर होती है तो ही इसे हिट कहा जा सकता है।

    देखें, बहन के टकीला सेट पर शाहिद ने किया छिछोरा डांस

    मतलब साफ है कि अब सारा दारोमदार स्टार किड्स पर है। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को अगर वाकई 'हीरो' साबित होना है तो 30 करोड़ का आंकड़ा हर हाल में पार करना होगा। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को इससे इसलिए मुक्त किया जा सकता है क्योंकि यह कहानी 'हीरो' की है। हालांकि इससे दोनों का फिल्मी करियर जरूर प्रभावित होने वाला है।