Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देखें, बहन के टकीला शॉट पर शाहिद ने किया छिछोरा डांस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2015 10:53 AM (IST)

    आखिरकार शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म 'शानदार' का 'गुलाबो' सॉन्‍ग रिलीज हो ही गया। मस्‍ती से भरपूर इस सॉन्‍ग में आलिया भट्ट मूंछ लगाए नजर आ रही ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आखिरकार शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' का 'गुलाबो' सॉन्ग रिलीज हो ही गया। मस्ती से भरपूर इस सॉन्ग में आलिया भट्ट मूंछ लगाए नजर आ रही हैं और वो शाहिद कपूर के साथ जमकर छिछोरा डांस भी करती दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, बॉयफ्रेंड के साथ अक्षय को बर्थडे विश करने पहुंचीं असिन

    वहीं, उनकी बहन सना भी इस सॉन्ग में टकीला शॉट लगाकर झूमती दिख रही हैं। इस गाने में 'गुलाबो' वही हैं।करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने का लिंक शेयर किया है। यह फिल्म 'शानदार' का पहला सॉन्ग है, जिसे रिलीज किया गया है। फिलहाल आप इस गाने का लुत्फ उठाइए।

    'क्वीन' फिल्म का निर्देशन करने वाले विकास बहल ने यह फिल्म बनाई है। यह 22 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। आपको यह भी बता दें कि 'गुलाबो' सॉन्ग को अनविता दत्त ने लिखा है और विशाल डडलानी ने अनुशा मणी के साथ अपने मस्ती भरे आवाज में इसे गाया है।