Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जॉली एलएलबी 2' को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, रिव्यू केस में 3 को सुनवाई

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 03:08 PM (IST)

    सुभाष कपूर डायरेक्टिड 'जॉली एलएलबी 2', 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट के किरदार में हैं, जबकि हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं।

    'जॉली एलएलबी 2' को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, रिव्यू केस में 3 को सुनवाई

    मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'जॉली एलएलबी 2' के प्रोड्यूसर्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। शीर्ष न्यायालय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश के ख़िलाफ़ सुनवाई की अनुमति दे दी है।

    बताते चलें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में 'जॉली एलएलबी 2' के ख़िलाफ़ दायर एक याचिका में आरोप लगाया गया था कि फ़िल्म में लीगल और ज्यूडिशियल सिस्टम का मज़ाक उड़ाया गया है। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फ़िल्म के रिव्यू के लिए दो सदस्यीय कमेटी नियुक्त कर दी थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के ख़िलाफ़ 'जॉली एलएलबी 2' के प्रोड्यूसर्स फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया सुप्रीम कोर्ट चले गए। पीटीआई के मुताबिक़, शीर्ष न्यायालय के चीफ़ जस्टिस जेएस खेहर, जस्टिस एनवी रामना और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि वो फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया की अपील सुनेंगे। इसके लिए 3 फरवरी की तारीख़ तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- रितिक का आंखों से होगी किसी की दुनिया रौशन, लिया नेत्रदान का संकल्प

    प्रोड्यूसर्स की तरफ से नियुक्त सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी का कहना है कि फ़िल्म को सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन) पहले ही क्लीन चिट दे चुका है और पैनल की नियुक्ति क़ानून के अनुसार नहीं है। सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।

    इसे भी पढ़ें- काबिल के प्रमोशंस के दौरान ये हैं यामी गौतम के 7 लुक्स

    सुभाष कपूर डायरेक्टिड 'जॉली एलएलबी 2', 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट के किरदार में हैं, जबकि हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं।