काबिल के प्रमोशन्स के दौरान ये हैं यामी गौतम के टॉप 7 लुक्स
काबिल प्रमोशन्स के दौरान यामी के इन लुक्स में से आपका फ़ेवरेट कौनसा है?
मुंबई। वैसे तो हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां हमेशा टिप-टॉप रहतीं हैं मगर, जब उनकी कोई फ़िल्म रिलीज़ होने वाली होती है तो अपने लुक्स का कुछ ख़ास ध्यान रखती हैं। फ़िल्म के प्रमोशन्स, प्रीमियर, प्रेस मीट के दौरान ये अभिनेत्रियां एक से बढ़कर एक ऑउटफिट में नज़र आती हैं!
हाल ही में रिलीज़ हुई रितिक रोशन और यामी गौतम की फ़िल्म काबिल के प्रमोशन्स में हमें दिखा खुबसूरत यामी का बेहद खुबसूरत अंदाज़! तान्या घावरी के एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में यामी का हर एक लुक आपको खूब पसंद आया होगा!
इसे भी पढ़ें- अब इस लेट शो में दिखेगा प्रियंका चोपड़ा का दिलकश अंदाज़
हम इस पोस्ट के ज़रिये आपको दिखा रहें हैं काबिल के प्रमोशन्स के दौरान यामी के टॉप 7 लुक्स!
डार्क ब्लू-ग्रीन शेड का यह ऑउटफिट ट्यूब नेक और कमर पर फ्रिल की वजह से और ज्यादा उभर कर सामने आ रहा है। तान्या घावरी के इस ऑउटफिट के साथ हेयर और मेकअप को बेहतरीन ढंग से मैच किया मीनल पालीवाल ने! वैसे, यामी के स्ट्रिपि सैंडल्स भी हमें बहुत पसंद आए।
एक बार फिर स्ट्रिपि फुटवियर के साथ यामी का यह 70s का लुक आपका दिल जीत लेगा। नेट की सहायता से इस नो-नेक ड्रेस को खुबसूरत बनाया गया है! लॉन्ग, फ्रिल्स स्लीव्स भी सी ड्रेस का प्लस पॉइंट है। एक बार फिर नो-मेकअप और सिंपल हेयर्स के साथ यामी का यह लुक काबिल प्रमोशन्स में छा रहा था।
इसे भी पढ़ें- Photos: रईस की कामयाबी के बाद शाह रुख़ ख़ान कुछ अलग रंग में ही दिखे
शोर्ट मिनी ड्रेस में यामी देखिये कैसे अपने खुबसूरत लेग्स फ्लॉन्ट कर रहीं हैं! हलकी हील्स के सैन्डल्स और स्लीवलेस फ्रीली फ्रोक में यामी लग रहीं हैं न बहुत प्यारी?
काबिल के दुबई प्रमोशन्स के लिए यामिने चुना तान्या घावरी का यह स्टाइलिश ऑउटफिट! एक बार फिर ट्यूब नेक को रिपीट करते हुए यामी का यह ब्लैक बो टॉप और ग्रे शोर्ट स्कर्ट लग रहा है बहुत प्यारा! अपने ब्लैक टॉप के साथ मैच करते हुए यामी ने पहने मैट-ब्लैक सैंडल्स!
एक बार फिर ब्लैक अवतार में यामी गौतम ने धड़काया लाखों दिलों को! यामी का यह ऑल-ब्लैक लुक वाकई बहुत स्टाइलिश है, है ना? एक बार फिर ब्लैक स्ट्रिप्स के सैंडल्स, बैक लॉन्ग ड्रेस, कट शोल्डर्स और यामी का वही हल्का मेकअप लुक! WOW!
इसे भी पढ़ें- Photos: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने किया है तीनों खान के साथ काम
अमज़िंग! यामी के इस ऑउटफिट को देख कर आपकी ज़ुबान पर भी यही शब्द आया होगा! शोर्ट स्कर्ट और ट्रांसपरेंट बोट नेक के साथ यामी ने अपने स्ट्रिपि सैंडल्स के प्यार को यहां भी बयान किया! साइड पार्टेड पोनी टेल और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ यामी लग रहें हैं बिल्कुल परफेक्ट!
ब्लैक को यामी के वार्डरॉब में बहुत जगह मिली है! एक बार फिर यामी के ऑल ब्लैक अवतार ने किया है हमें इम्प्रेस! काबिल के प्रमोशन्स के दौरान यामी का यह लुक काफ़ी इम्प्रेस्सिव है! वाइट कॉलर शर्ट के साथ ब्लैक मिनी जैकेट, स्लीव्स टिप पर हल्का फर और ब्लैक हील्स वाले बूट्स!
वैसे, यामी के इन लुक्स में से आपका फ़ेवरेट कौनसा है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।