Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो सनी लियोन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Mar 2014 10:04 AM (IST)

    बॉलीवुड की हर न्यूकमर का सपना होता है कि वो खान तिकड़ी के साथ काम करे। अभिनेत्री सनी लियोन भी इनसे अलग नहीं हैं। उन्होंने काफी समय पहले कहा था कि वे सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड के दबंग खान के साथ इश्क लड़ाना चाहती हैं। अब खबर है कि सलमान खान ने सनी को अपनी किसी फिल्म का ऑफर दिया है।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड की हर न्यूकमर का सपना होता है कि वो खान तिकड़ी के साथ काम करे। अभिनेत्री सनी लियोन भी इनसे अलग नहीं हैं। उन्होंने काफी समय पहले कहा था कि वे सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड के दबंग खान के साथ इश्क लड़ाना चाहती हैं। अब खबर है कि सलमान खान ने सनी को अपनी किसी फिल्म का ऑफर दिया है। सनी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सलमान-रणबीर संग इश्क लड़ाना चाहती हैं सनी

    एक अंग्रेजी अखबार को सनी ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। भले ही सनी ने सलमान की ओर से फिल्म का ऑफर मिलने की खबर को सिरे से खारिज किया है, लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो वे खुशी से पागल हो जाएंगी क्योंकि उनका सपना था कि वे कभी सलमान के साथ काम कर सकें।

    पढ़ें : सनी नहीं होंगी न्यूड

    जल्द ही सनी की फिल्म रागिनी एमएमएस टू रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सनी ने कई हॉट सीन दिए हैं, लेकिन पूरी तरह से न्यूड होने से इन्कार किया है। सनी ने कहा कि उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी जिम्मेदारी बन जाती है।