Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-रणबीर संग इश्क लड़ाना चाहती हैं सनी लियोन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2013 01:29 PM (IST)

    कई पोर्न फिल्में कर चुकी और अब हिंदी सिनेमा में पैर जमाने की कोशिश कर रही सनी लियोन की ख्वाहिश है कि वह रुपहले पर्दे पर बॉलीवुड के बड़े सितारे सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएं। साथ ही वह हास्य फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमानी चाहती हैं।

    Hero Image

    मुंबई। कई पोर्न फिल्में कर चुकी और अब हिंदी सिनेमा में पैर जमाने की कोशिश कर रही सनी लियोन की ख्वाहिश है कि वह रूपहले पर्दे पर बॉलीवुड के बड़े सितारे सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएं। साथ ही वह हास्य फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमानी चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-कनाडा की अभिनेत्री सनी वर्ष 2011 में सबसे पहले टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' में दिखाई थीं और इसी शो के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें हिंदी फिल्मों में काम दिया था। जिस्म-2 उनकी पहली फिल्म थी, उनकी अगली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 है। उन्होंने कहा, 'मुझे बॉलीवुड [फिल्म नगरी] में रहते हुए एक साल से ज्यादा हो गया और मुझे यहां रहना अच्छा लग रहा है। मैं इस इंडस्ट्री के लिए नई जरूर हूं लेकिन मैं रोमांटिक और हास्य फिल्में भी करना चाहती हूं। मैं सलमान और रणबीर दोनों के साथ रोमांस करना चाहती हूं। मुझे सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' पसंद है. उसमें सलमान को देखना बहुत मजेदार है।'

    सनी ने संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित क्राइम बेस्ड फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में 'लैला' नाम का एक आइटम सांग किया है। यह फिल्म वर्ष 1982 में यहां हुई पुलिस मुठभेड़ पर आधारित है। वह इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए आयोजित समारोह में पत्रकारों से मुखातिब थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के गाने कर पाऊंगी। शूटिंग के एक दिन पूर्व मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन जॉन [अब्राहम], तुषार [कपूर] और अन्य लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया। यह मेरे लिए बहुत बढि़या अनुभव था।' इस फिल्म में जॉन, तुषार, कंगना रानौत, अनिल कपूर और सोनू सूद ने मुख्य भूमिका निभाई है। तुषार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर