Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ-कुछ लोचा है में अलग अवतार में नजर आएंगी सनी लियोन

    निर्देशक देवांग ढोलकिया की अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में आपको सनी लियोन और राम कपूर की अटपटी और अनोखी जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले इस फिल्म का नाम पटेल रैप रखा गया था।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 30 Nov 2014 09:08 AM (IST)

    मुंबई। निर्देशक देवांग ढोलकिया की अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में आपको सनी लियोन और राम कपूर की अटपटी और अनोखी जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले इस फिल्म का नाम पटेल रैप रखा गया था।

    निर्देशक देवांग ने कहा, 'ये एक मसालेदार और सेक्सी कॉमेडी है जिसमें राम और सनी अलग अवतारों में नज़र आएंगे। जहां तक फिल्म का नाम बदलने की बात है, तो फिल्म का सार इसी टाइटल में है, जिसमें फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं होता। इसके अलावा हमारी फिल्म में काफी मजेदार लोचे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शूटिंग फिलहाल मलेशिया में चल रही है। इस कॉमेडी फिल्म में काम करने के बारे में सनी लियोन कहती हैं, 'मैं देवांग के साथ दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हूं। राम के साथ काम करके अच्छा लग रहा है और वो मेरे साथ एक्टिंग के टिप्स शेयर करते हैं।'

    बकौल राम कपूर, 'फिल्म के नरेशन के वक्त मैं हंसते-हंसते कुर्सी से गिर रहा था। मुझे वो विषय पंसद हैं जिनसे लोग जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।'

    फिल्म निर्माता मुकेश पुरोहित ने कहा, 'राम एक अमीर गुजराती व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं और सनी एक मशूहर फिल्म स्टार बनी हैं। वो अपने आप को जिन परिस्थितियों में पाते हैं, उससे मजेदार मोमेंट्स बनते हैं। फिल्म निर्देशक गुजराती है और उन्होंने इस समुदाय के एक परिवार को मजेदार ढ़ंग से दिखाया है।'

    पढ़ेंः सनी लियोन ने इनके बिना ऑस्ट्रेलिया जाने से किया इंकार!

    पढ़ें: फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी कि तभी अधिकारी के गाल पर पड़ा तमाचा