अधिकारी को पड़ा थप्पड़, फिल्म फेस्टिवल में बवाल
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के निदेशक शशांक मोहन अपने बेटे अरुण की वजह से विवादों में हैं। पेशे से अभिनेता अरुण ने गोवा में चल रहे फेस्टिवल में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कथित तौर पर एक अधिकारी को तमाचा जड़ दिया था।
मुंबई। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के निदेशक शशांक मोहन अपने बेटे अरुण की वजह से विवादों में हैं। पेशे से अभिनेता अरुण ने गोवा में चल रहे फेस्टिवल में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कथित तौर पर एक अधिकारी को तमाचा जड़ दिया था।
चिंतामणि देव नाम के इस अधिकारी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि थियेटर के अंदर एक अंजान व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मारा। बाद में इस व्यक्ति की पहचान मॉडल से अभिनेता बने अरुण के रूप में हुई। मोहन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वो ये नहीं जानते कि इस मामले में गलती उनके बेटे की थी या अधिकारी की थी।
आईएफएफआई के निदेशक ने कहा, 'मुझे इस घटना के बारे में जानकारी मिली। मुझे नहीं पता कि गलती मेरे बेटे की है या अधिकारी की। शिकायत पर जांच होने दीजिए। अरुण यहां किसी और वजह से नहीं बल्कि बतौर डेलिगेट हैं।'
ये घटना इनॉक्स थियेटर में फिल्म 'मिस जूली' की स्क्रीनिंग के वक्त दोपहर करीब 2.30 बजे हुई। शिकायत आईएफएफआई वेन्यू के बाहर लगे पुलिस आउटपोस्ट में की गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, देव ने अधिकारी को उस वक्त थप्पड़ मारा था जब उन्होंने अरुण को स्क्रीनिंग के दौरान सेलफोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।