शादी के बाद पहली बार आउटिंग करते नज़र आए आयुष-अर्पिता!
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। अर्पिता ने हाल ही में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में अपने बॉयफ्रेंड आयुष से शादी रचाई थी। इसके बाद मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिया गया। ये नया शादीशुदा जोड़ा
मुंबई। सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। अर्पिता ने हाल ही में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में अपने बॉयफ्रेंड आयुष से शादी रचाई थी। इसके बाद मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिया गया।
ये नया शादीशुदा जोड़ा हाल ही में आउंटिंग करता नज़र आया। अर्पिता और आयुष हाल ही में बांद्रा के एक रेस्त्रां में डिनर करने पहुंचे। अर्पिता ने कलरफुल फ्लोरल प्रिंटिड टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट के साथ ग्रे हील्स पहन रखी थी, जबकि आयुष ब्लैक टी-शर्ट, मरून पैंट्स और ब्लैक स्नीकर्स में नज़र आए।
दोनों ने रेस्त्रां के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स को खुशी-खुशी पोज दिए।
अर्पिता और आयुष शादी के बाद मुंबई के फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं, जिसे सलमान ने उन्हें गिफ्ट किया है।
पढ़ेंः अर्पिता-आयुष के नए घर पर की पार्टी, लेकिन सलमान नहीं आए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।