Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने इनके बिना ऑस्ट्रेलिया जाने से किया इंकार!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 11:28 AM (IST)

    इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो सनी लिओन अपने बॉडीगार्ड के बिना किसी भी पब्लिक इवेंट्स में कभी नहीं जाती। हाल ही में ऐसा ही कुछ सनी के साथ हुआ। वो एक परफॉर्मेंस के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली थी कि उन्हें पता चला कि उनका पर्सनल सिक्योरिटी

    मुंबई। इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो सनी लिओन अपने बॉडीगार्ड के बिना किसी भी पब्लिक इवेंट्स में कभी नहीं जाती। हाल ही में ऐसा ही कुछ सनी के साथ हुआ। वो एक परफॉर्मेंस के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली थी कि उन्हें पता चला कि उनका पर्सनल सिक्योरिटी युसूफ सिप्पी का वीजा रिजेक्ट कर दिया गया। फिर क्या था, इस एक्ट्रेस ने बिना युसूफ के जाने का प्लान कैंसल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सूत्र ने कहा, 'वे शुक्रवार और शनिवार को सिडनी और मेलबर्न में परफॉर्म करने वाली थी। सनी ने आयोजकों को जानकारी दे दी कि वो बिना युसूफ के ट्रेवल नहीं करेगी लेकिन उन्होंने उनकी गुजारिश नहीं मानी।'

    सूत्र ने बताया, 'शेड्यूल युसूफ के अप्रूव नहीं होने पर फेल हो गया। सनी हमेशा प्रोफेशनल रही है और जैसे ही दूसरे दिन इस मामले का समाधान निकला, वो इवेंट के लिए रवाना हो गई।'

    सनी ने कहा, 'हां, अब हम ऑस्ट्रेलिया में है। जाहिर तौर पर हमारे लिए सेफ्टी महत्वपूर्ण है।'

    (साभार नई दुनिया)

    पढ़ेंः इस अभिनेता ने ठुकराई सनी लियोन के साथ दो-दो फिल्में

    पढ़ेंः सनी लियोन ने मांगी इतनी बड़ी रकम कि प्रोड्यूसर ने हाथ खड़े किए!