Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनी लियोन अब इस काम में भी आजमाने जा रही हैं किस्मत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 02:54 PM (IST)

    पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन धीरे-धीरे ही सही मगर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं और इसके साथ ही बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की काेशिश में भी लगातार जुटी हुई हैं।

    मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन धीरे-धीरे ही सही मगर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं और इसके साथ ही बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की काेशिश में भी लगातार जुटी हुई हैं। इसी का परिणाम यह है कि वो अब सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका दोबारा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड से होंगी सम्मानित

    जी हां, सनी अब प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं और वो जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने की तैयारी में हैं। यह एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म होगी और इसमें सनी एक्टिंग भी करती नजर आएंगी। इस बारे में उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त तक शुरू हो जाएगी। फिलहाल बाकि चीजों पर काम चल रहा है। सनी ने एक सुपरहीरो फिल्म को भी प्रोड्यूस करने की इच्छा जाहिर की है।

    अनूप सोनी और पत्नी जूही बब्बर एक साथ अा सकते हैं नजर

    34 वर्षीय सनी ने कहा, 'सुपरहीरो फिल्म के बारे में विचार किया जा रहा है। हम लोग पहले इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं।' वहीं स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर सनी ने कहा, 'मैं इसमें हाथ नहीं आजमा सकती। यह एक अलग तरह का काम है। मैं अपने होम प्रोडक्शन पर फोकस करना चाहती हूं।' आपको बता दें कि सनी हाल ही में फिल्म 'मस्तीजादे' में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।