Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनूप सोनी और पत्नी जूही बब्बर एक साथ आ सकते हैं नजर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 01:07 PM (IST)

    'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट के तौर पर एक्टर अनूप सोनी घर-घर अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अब खबर है कि उनकी एक्ट्रेस वाइफ जूही बब्बर सोनी भी टीवी और फिल्मों में वापसी करने की तैयारी में हैं।

    मुंबई। 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट के तौर पर एक्टर अनूप सोनी घर-घर अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अब खबर है कि उनकी एक्ट्रेस वाइफ जूही बब्बर सोनी भी टीवी और फिल्मों में वापसी करने की तैयारी में हैं। जूही काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। फिलहाल उनका बेटा इमान साढ़े तीन साल का हो चुका है, इसलिए जूही काम पर वापस लौट आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद जसवीर कौर की टीवी पर इस मजेदार शो से हो रही वापसी

    इससे भी दिलचस्प खबर ये है कि जूही अपने पति के साथ वापसी करने वाली हैं। जी हां, दरअसल जूही भी अनूप की तरह एंकरिंग करना चाहती हैं और ऐसे में चर्चा है कि दोनों एक साथ किसी शो में नजर आ सकते हैं। जूही आखिरी बार टीवी शो 'घर की बात है' में नजर आई थीं।

    प्रत्यूषा बनर्जी की नौकरानी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    फिलहाल जूही अपनी मां नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप के वर्कशाप को लेकर खुद को व्यस्त रख रही हैं। जूही, राज बब्बर और नादिरा बब्बर की बेटी हैं। जूही 'काश आप हमारे होते', उन्स : लव...फॉरएवर' और 'इट्स माई लाइफ' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि कुछ खास कामयाब नहीं हासिल नहीं हो पाई। अनूप के साथ उनकी यह दूसरी शादी है। जूही के भाई आर्य और प्रतीक बब्बर भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner