Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद जसवीर कौर की टीवी पर इस मजेदार शो से हो रही वापसी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 12:41 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर बिजनेसमैन विशाल मडलानी के साथ मार्च में शादी रचाने के बाद काम पर वापस लौट आई हैं।

    नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर बिजनेसमैन विशाल मडलानी के साथ मार्च में शादी रचाने के बाद काम पर वापस लौट आई हैं। वो सब टीवी के शो 'अड़ोस पड़ोस' में एक ग्लैम अवतार में नजर आएंगी, जिसका प्रसारण इस महीने कं अंत से शुरू होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यूषा बनर्जी की नौकरानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    'अड़ोस पड़ोस' की कहानी दो परिवारों सिंह एवं कोहली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें छत्तीस का आंकड़ा है और उनका बिजनेस उनके झगडे़ की प्रमुख जड़ है। कोहली परिवार केक शाॅप चलाता है और सिंह परिवार एक मिठाई की दुकान चलाता है। ये दोनों परिवार एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए पुरजोर कोशिश करते रहते हैं।

    अजहरुद्दीन के बेटे अब्बास हीरो बनने को तैयार, इस फिल्म से कर रहे शुरुआत

    जसवीर एक खूबसूरत महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पति से अपनी बात मनवाने के लिए अपनी खूबसूरती का इस्तेमाल करती है। वह एक ऐसी शख्स है, जो अपना काफी समय कैमरे के सामने बिताती है और उसे सेल्फी लेने का क्रेज है। इसके कि को एक फिटनेस फ्रीक के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे जिम करते, जूस पीते, सलाद खाते अथवा हेल्थ, फिटनेस व फैशन मैगजीन पढ़ते हुए देखा जाएगा।