Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब इमोशन से मारेंगे ' ढाई किलो' हाथ वाले ये हीरो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 12:43 PM (IST)

    सनी ने 'धूप' और ' जोड़ी ब्रेकर ' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके अश्विनी चौधरी को उनकी अगली फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। लगता है फिल्म 'घायल-2' के बाद सनी देओल का दिल निर्देशन की थका देने वाली पेचीदगियों से ऊब गया है और इस कारण उन्होंने अपनी हीरोगिरी जारी रखने का फैसला किया है। लेकिन सनी अब बदल जाएंगे। हर बात पर 'ढाई किलो ' हाथ नहीं उठाएंगे बल्कि सबको इमोशन से पिघला देंगे।

    ऐसा होगा क्योंकि सनी ने 'धूप' और ' जोड़ी ब्रेकर ' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके अश्विनी चौधरी को उनकी अगली फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है। खबर है कि ये एक इमोशनल ड्रामा होगा जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक बाप और बेटे के बीच की भावनात्मक कहानी होगी और पिता बनने वाले सनी का ये अब तक का सबसे अलग रोल होगा।

    Exclusive: गोलमाल करने के लिए ब्वॉयज का साथ देगी ये स्लिम हसीना

    गौरतलब है कि सनी ने घायल-2 के लिए पहले अश्विनी को ही निर्देशक के रूप में साइन किया था और फिल्म के शुरूआती प्रोमो भी बनाये गए थे लेकिन बाद में दोनों के बीच कथित मतभेद हो जाने के कारण घायल-2 से अश्विनी बाहर हो गए और सनी ने खुद फिल्म का निर्देशन किया।