Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय बोले, 'लालची' हैं करिश्‍मा कपूर सिर्फ पैसों के लिए की शादी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2016 01:34 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर के बिजनेसमैन पति संजय कपूर ने अपनी टूटती शादी पर खुलकर अपना पक्ष रखा है। संजय ने इस शादी के टूटने का कारण करिश्‍मा का ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बिजनेसमैन पति संजय कपूर ने अपनी टूटती शादी पर खुलकर अपना पक्ष रखा है। संजय ने इस शादी के टूटने का कारण करिश्मा का लालच बताया है। संजय का कहना है कि करिश्मा ने उनके साथ सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए शादी की थी। इसके साथ की संजय ने इल्जाम लगाया कि करिश्मा ने अपने ऐश-ओ-आराम के लिए उन्हें बड़ी चालाकी से उनके परिवार से दूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' पर अक्षय और निम्रत की जागरण से खास बातचीत

    संजय कपूर ने ये सारी बातें बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दायर की गई नई याचिका में कहीं हैं। बता दें कि करिश्मा का एक्टर अभिषेक बच्चन से अफेयर था। इन दोनों की शादी की बातें भी चल रही थीं। लेकिन इस बीच अचानक करिश्मा ने अभिषेक का साथ छोड़ दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की ली। संजय और करिश्मा की शादी को लगभग 11 साल हो चुके हैं।

    कोर्ट में दायर याचिका में संजय ने कहा है कि करिश्मा ना सिर्फ एक बहू और पत्नी की जिम्मेदारी निभाने में असफल रहीं, बल्कि एक अच्छी मां भी नहीं बन पाईं। इनके दो बच्चे समायरा और कियान हैं, जिनकी कस्टडी का मामला भी कोर्ट में चल रहा है।

    कीकू की गिरफ्तारी पर ऋषि कपूर ने राम रहीम को दिया खुला चैलेंज!

    संजय ने तो याचिका में यहां तक कह दिया कि करिश्मा उनसे ज्यादा से ज्यादा पैसे लेने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि करिश्मा ने बच्चों समायरा और कियान को उनके बीमार पिता से भी नहीं मिलने दिया था। संजय के पिता का छह महीने पहले निधन हो गया है।

    इस तरह की अफवाहों से तंग आ गई हैं परिणीति चोपड़ा

    बता दें कि इससे पहले करिश्मा, संजय पर गलत व्यवहार करने, शराबी होने और धोखा देने का आरोप लगा चुकी हैं।