Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह की अफवाहों से तंग आ गई हैं परिणीति चोपड़ा

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2016 06:27 PM (IST)

    परिणीति चोपड़ा ने इन दिनों अपना वजन काफी घटा लिया है और वो अब पहले से कहीं ज्‍यादा हॉट एंड सेक्‍सी लुक में नजर आ रही हैं। मगर उनके साथ कुछ ऐसा हो रहा है, जिनसे वो काफी उदास और दुखी हो गई हैं।

    नई दिल्ली। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों काफी उदास हैं। वजह है निर्देशक फरहा खान की फिल्म, जिसमें उनके काम करने की अफवाह उड़ाई जा रही है। दरअसल, फरहा इन दिनों एक महिला केंद्रित फिल्म पर काम कर रही हैं और चर्चा है कि इस फिल्म में कंगना रनोट और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। मगर परिणीति ने ऐसी किसी फिल्म में होने की बात से इंकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलकित सम्राट और यामी गौतम की 'किसिंग पाॅलिसी' पर खड़े हुए सवाल

    वैसे परिणीति के किसी फिल्म में होने की अफवाह पहली बार नहीं उड़ाई गई है, बल्कि इससे पहले भी फिल्म 'सुल्तान' को लेकर चर्चा थी कि परिणीति इसमें सलमान खान की हीरोइन बन सकती हैं, लेकिन अंत में इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के नाम पर मुहर लगी और इसके साथ परिणीति को लेकर अटकलें थम गईं। उन्हें भी आगे आकर 'सुल्तान' का हिस्सा नहीं होने की बात स्पष्ट करनी पड़ी और इस तरह की अफवाहाें की वजह से ही वो काफी उदास और दुखी हैं।

    इस बारे में परिणीति ने कहा,' मै इन अफवाहों से बहुत दुखी हूं और वजह फरहा खान हैं। जब भी किसी फिल्म की चर्चा होती है, उससे मेरा नाम जोड़ दिया जाता है। ऐसा क्यो हो रहा है, मुझे नहीं मालूम, लेकिन मैं इससे तंग आ चुकी हूं। मैं फिलहाल किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हूं। हो सकता है कि यही इन अफवाहों की वजह हो।' साथ ही परिणीति ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी, वो इसकी सूचना जरूर देंगी।

    पहचानिए किस बाॅलीवुड एक्ट्रेस की है बचपन की ये तस्वीर

    आपको बता दें कि परिणीति कोे आखिरी बार साल 2014 में फिल्म 'किल दिल' में देखा गया था और उसके बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। इसके चलते उनके फैंस को लगता है कि शायद अब परिणीति किसी फिल्म से कमबैक करेंगी। आपको ये भी बताते चलें कि परिणीति इन दिनों अपने नए घर को सजाने में लगी हैं और उम्मीद है कि जल्द ही किसी फिल्म में नजर आएंगी। वैसे भी उन्होंने इन दिनों अपना वजन बहुत कम कर लिया है और बहुत ही हॉट एंड सेक्सी फिगर पा लिया है।