Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग नहीं कर रहे सुनील ग्रोवर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 07:13 AM (IST)

    दूसरी तरफ ख़बर यह भी है कि चैनल, सुनील और कपिल दोनों में सुलह कराने की कोशिश कर रहा है, चूंकि चैनल भी नहीं चाहता है कि शो की टीआरपी कम हो।

    Hero Image
    कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग नहीं कर रहे सुनील ग्रोवर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की फ्लाइट में हुई लड़ाई का खामियाज़ा अब कपिल शर्मा के फैन्स को भुगतना पड़ सकता है। शो के आनेवाले एपिसोड में दर्शक डॉ मशहूर गुलाटी को मिस कर सकते हैं क्योंकि कपिल से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने शो से दूर होने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि उन्होंने आगामी एपिसोड की शूटिंग नहीं की है। कपिल शर्मा ने भी इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने सुबह 6 बजे पैकअप किया है और उन्होंने सुनील को काफी मिस किया है। उन्होंने यह भी कहा  है कि वह शाम को सुनील से जाकर उनके घर पर मिलने वाले हैं लेकिन फिलहाल ख़बर यही है कि सुनील ने शो से खुद को बाहर करने का मन बना लिया है। हालांकि शो की पूरी टीम नहीं चाहती है कि सुनील शो को छोड़ कर कहीं भी जायें क्योंकि शो में डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार काफी हिट है. यह किरदार कई सेलिब्रिटीज का भी फेवरिट है लेकिन सुनील से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं कि इस बार उन्हें कपिल की बातों से बहुत तकलीफ हुई है। फिलहाल को किसी भी तरह के निर्णय लेने के मूड में नहीं हैं. सुनील ने ट्विटर के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    अगले साल जनवरी में होगी कपिल शर्मा की शादी

    दूसरी तरफ ख़बर यह भी है कि चैनल, सुनील और कपिल दोनों में सुलह कराने की कोशिश कर रहा है, चूंकि चैनल भी नहीं चाहता है कि शो की टीआरपी कम हो क्योंकि सभी इस बात से वाकिफ हैं कि दोनों की ही जोड़ी दर्शक पसंद करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सुनील और कपिल में यह जंग छिड़ी है. इससे पहले भी कॉमेडी नाइट्स कपिल के वक्त सुनील ने शो छोड़ कर अपने शो की शुरुआत की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. इसके बाद जब से सुनील शो में वापस आये तब भी खबरें यह आती रही हैं कि कपिल सुनील को कम आंकने की कोशिश करते रहे हैं।

    Exclusive: तो रियल लाइफ में सूरज को लगा कहीं आस-पास भूतनी तो नहीं

    कई बार शो के दौरान भी वो सुनील पर तंज कसते नजर आते रहे हैं। लेकिन सुनील की तरफ से कपिल के लिए इसके बाद कभी अपशब्द या आलोचना नहीं निकली। तब भी नहीं, जब खबर आयी कि कपिल सुनील की फिल्म कॉफी विद डी को प्रोमोट नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इस बार सुनील गुस्से में हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होगा यह वक्त ही बतायेगा।