अगले साल जनवरी में होगी कपिल शर्मा की शादी
गिन्नी ने कपिल के साथ टीवी शो हंस बलिए में हिस्सा लिया था। दोनों के बीच के रिएशनशिप का खुलासा तीन साल पहले ही हो गया था।
मुंबई। कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने भले ही अपने शो पर कई बार झूठी-मूठी शादी रचाई हो लेकिन असल ज़िन्दगी में अब वो सेहरा बांधने जा रहे हैं। अगले साल जनवरी में कपिल की शादी होगी।
शनिवार को ही कपिल ने अपने एक ट्वीट के जरिये इसका संकेत दे दिया था कि उनके बचपन का प्यार गिन्नी यानि भवनीत चतरथ अब उनकी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने जा रही है। कपिल के ट्वीट में ''विल नॉट से शी इज़ माई बेटर हाफ, बट शी कंप्लीट्स मी. लव यू गिन्नी, प्लीज़ वेल्कम हर। आई लव हर सो मच।'', इस बात का जिक्र था और अब कपिल ने साफ़ कर दिया है कि अगले साल जनवरी में वो शादी करने जा रहे हैं। एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में कपिल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। कपिल ने बताया है कि वो गिन्नी को दस साल से जानते है जब वो जालंधर में कॉलेज में पढ़ा करते थे। तब वो गिन्नी के कॉलेज में जा कर स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। पहले उन्हें प्यार हुआ फिर वो मम्मी को भी पसंद आ गई। अब उन्हें लगता है कि इस बात को ऑफिशियल कर देना चाहिए इसलिए ट्वीट किया। कपिल के मुताबिक पता नहीं लोग इस बात का विश्वास क्यों नहीं कर पाते। इतना शॉक्ड होने की नहीं है। वो गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं जो साल 2018 की जनवरी में होगी।
जैकलिन को है खाने का शौक , इसलिए तो करने जा रही हैं ये काम
गौरतलब है कि अपने शो ' द कपिल शर्मा शो' के साथ कपिल को अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ' फिरंगी ' को इस साल पूरा करना है। जालंधर की 31 साल की भवनीत चतरथ उर्फ गिन्नी ने एमजीएन कॉलेज से स्कूली और डेविएट कॉलेज जालंधर से एमबीए फाइनेंस की पढाई की है। गिन्नी ने कपिल के साथ टीवी शो हंस बलिए में हिस्सा लिया था। दोनों के बीच के रिएशनशिप का खुलासा तीन साल पहले ही हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।