Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: जब रियल लाइफ में सूरज को लगा कहीं आस-पास भूतनी तो नहीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:49 PM (IST)

    सूरज- वो अपने कमरे में बैठे हुए थे कि अचानक हवा चलने लगी और उनकी पूरी स्क्रिप्ट इधर-उधर फ़ैल गई थी। मजेदार बात यह हुई कि जिस कागज़ के टुकड़े में उन्होंने यह लिखा था कि भूत होते हैं ...

    Exclusive: जब रियल लाइफ में सूरज को लगा कहीं आस-पास भूतनी तो नहीं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म फिल्लौरी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। वजह खास यह है कि अरसे बाद कोई ऐसी कहानी दर्शकों के सामने होगी, जिसमें भूत होने के बावजूद लोग डरेंगे नहीं बल्कि हंसेगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन ज़रा सोचिये, अचानक फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकार यह महसूस करें कि फिल्म में जो दिखाया जा रहा है वो उसके साथ हो रहा है तो सोचिये उनका क्या हाल होगा। कुछ ऐसा ही हुआ है फिल्म में अहम् किरदार निभा रहे सूरज शर्मा के साथ। सूरज खुद ही यह मजेदार वाकया शेयर करते हुए बताते हैं कि वो खुद इस बात से अनजान थे कि रियल लाइफ में उनके साथ ऐसा कुछ हो सकता है।

    Exclusive: पैसों के मामले में कंगना जैसी ही है विद्या बालन की राय

    सूरज ने बताया कि उनकी आदत है कि वो अपने संवाद छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लेते हैं और फिर उन्हें कागज़ पर लिख कर याद करते हैं। उस दिन भी शूटिंग के दौरान वो कुछ वैसा ही कर रहे थे। वो अपने कमरे में बैठे हुए थे कि अचानक हवा चलने लगी और उनकी पूरी स्क्रिप्ट इधर-उधर फ़ैल गई थी। मजेदार बात यह हुई कि जिस कागज़ के टुकड़े में उन्होंने यह लिखा था कि भूत होते हैं, होते हैं भूत, वह उनके पैरों में आकर चिपक गए और जब उन्होंने उसे उठा कर पढ़ा तो काफी डर गये। चूंकि उस वक़्त पूरा माहौल भी कुछ वैसा ही बना हुआ था। बाद में सूरज ने खुद को संभाला लेकिन उनके लिए रात गुजारनी कठिन थी। सूरज बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों से भूतों वाली कहानियां खूब सुन रखी थीं और ऐसा होता था कि जिस दिन उन्होंने अधिक कहानी सुनी ली उस दिन वो वैसा ही देखने लगते थे। फिलहाल उन्हें इस फिल्म में फ्रेंडली भूत के साथ काम करके काफी मजा आया है।

    बाहुबली बना दुनिया का सातवां अजूबा, ऐसे रचा इतिहास

    सूरज को इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने अप्रोच किया था। फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है।